Hindi News / Indianews / Martand Sun Temple Of Kashmir People Of A Particular Religion Burst

जहां हिन्दुओं के पूजा करने पर पुरातत्व विभाग ने जताई थी आपत्ति, कश्मीर के उस मार्तण्ड सूर्य मंदिर में ईद पर मजहब विशेष के लोगों ने फोड़े पटाखे

इंडिया न्यूज़ : जम्मू -कश्मीर के अनंतनाग स्थित मार्तण्ड सूर्य मंदिर में ईद के मौके पर पटाखे फोड़ने का मामला सामने आया है। मंदिर में एक खास मजहब विशेष के लोगों द्वारा पटाखे फोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें, सामने आए वीडियो में कई लड़के पटाखे जलाते […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़ : जम्मू -कश्मीर के अनंतनाग स्थित मार्तण्ड सूर्य मंदिर में ईद के मौके पर पटाखे फोड़ने का मामला सामने आया है। मंदिर में एक खास मजहब विशेष के लोगों द्वारा पटाखे फोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें, सामने आए वीडियो में कई लड़के पटाखे जलाते हुए देखे शपष्ट तौर पर देखे जा सकते हैं। ज्ञात हो, ये वही मंदिर है, जिसके अब सिर्फ अवशेष बचे हुए हैं। जरा हटके बात करे तो विशाल भरद्वाज की फिल्म ‘हैदर’ में इसे ‘शैतान की गुफा’ बताया गया था।

मजहब विशेष के लोगों ने फोड़े पटाखे

बता दें, वायरल वीडियो में साफ प्रतीत हो रहा है कि कुछ लड़के मंदिर परिसर में उछल-कूद मचा रहे हैं। जिसमें कुछ लडके पटाखे फोड़ते हुए भी प्रतिर पद रहे हैं। पटाखे फोड़ने वालों में एक लड़का सफेद कपड़े में दिखाई दे रहा है। उसके सिर में टोपी भी देखी जा सकती है। इससे मालूम पड़ता है कि मंदिर में पटाखे फोड़ने वाले लोग एक खास नजहब विशेष के हैं।

कल वक्फ को लेकर होने वाला है कुछ बड़ा, सुप्रीम कोर्ट ने आज नहीं पास किया अंतरिम आदेश, हिंसा को लेकर कही ये बात

एएसआई की सामने नहीं आई प्रतिक्रिया

जानकारी इकट्ठा करने पर मालूम चला कि मार्तण्ड सूर्य मंदिर देश के गिने-चुने सूर्य मंदिरों में से एक है। इस मंदिर को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने संरक्षित स्मारक घोषित किया है। यही नहीं, इस मंदिर में हिंदुओं के पूजा करने पर पुरातत्व विभाग आपत्ति तक जता चुका है। वहीं ईद पर पटाखे फोड़ने की घटना सामने आने के बाद एएसआई ने अब तक किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Tags:

"lead story""हिन्दू मंदिरASIHindu templeJammu Kashmirजम्मू-कश्मीर
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue