इंडिया न्यूज़ : जम्मू -कश्मीर के अनंतनाग स्थित मार्तण्ड सूर्य मंदिर में ईद के मौके पर पटाखे फोड़ने का मामला सामने आया है। मंदिर में एक खास मजहब विशेष के लोगों द्वारा पटाखे फोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें, सामने आए वीडियो में कई लड़के पटाखे जलाते हुए देखे शपष्ट तौर पर देखे जा सकते हैं। ज्ञात हो, ये वही मंदिर है, जिसके अब सिर्फ अवशेष बचे हुए हैं। जरा हटके बात करे तो विशाल भरद्वाज की फिल्म ‘हैदर’ में इसे ‘शैतान की गुफा’ बताया गया था।
बता दें, वायरल वीडियो में साफ प्रतीत हो रहा है कि कुछ लड़के मंदिर परिसर में उछल-कूद मचा रहे हैं। जिसमें कुछ लडके पटाखे फोड़ते हुए भी प्रतिर पद रहे हैं। पटाखे फोड़ने वालों में एक लड़का सफेद कपड़े में दिखाई दे रहा है। उसके सिर में टोपी भी देखी जा सकती है। इससे मालूम पड़ता है कि मंदिर में पटाखे फोड़ने वाले लोग एक खास नजहब विशेष के हैं।
वीडियो | कश्मीर के मार्तंड #SunTemple में #Eid पर पटाखे फोड़े गए ।
सुरक्षा, संरक्षण, विरासत का सम्मान???@ASIGoI @BJP4JnK pic.twitter.com/XdkkwM2ohw
— हमारे मंदिर (@ourtemples_) April 22, 2023
जानकारी इकट्ठा करने पर मालूम चला कि मार्तण्ड सूर्य मंदिर देश के गिने-चुने सूर्य मंदिरों में से एक है। इस मंदिर को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने संरक्षित स्मारक घोषित किया है। यही नहीं, इस मंदिर में हिंदुओं के पूजा करने पर पुरातत्व विभाग आपत्ति तक जता चुका है। वहीं ईद पर पटाखे फोड़ने की घटना सामने आने के बाद एएसआई ने अब तक किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं आई है।