संबंधित खबरें
IIT Madras के डायरेक्टर ने किया गोमूत्र की महिमा का गुणगान, वीडियो वायरल होते ही छिड़ गई तीखी बहस
नशीली दवा खिलाकर पत्नी का बनाया अश्लील वीडियो, फिर दोस्त के साथ मिलकर किया ऐसा घिनौना काम कि…
Sanjay Roy को उम्रकैद की सजा पर खत्म नहीं हुआ केस, पीड़िता के परिवार ने किया नया ऐलान, 17 लाख मुआवजे को मारी लात
भरी सभा में बूढ़ी अम्मा ने केजरीवाल की कर दी भयंकर बेइज्जती, वीडियो देख कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बचे आप नेता
कोर्ट में चीख-पुकार कर रहा था Sanjay Roy, जज ने मां को लेकर कह दी ऐसी बात, बंद हो गया 'हैवान' का मुंह
Harsha Richhariya किससे करेंगी शादी? मां-बाप ने खोला 2 लड़कों का राज, 'साध्वी' की पर्सनल लाइफ फिर हुई वायरल
नई दिल्ली (Prime Minister Narendra Modi paid tribute to Bapu by offering flowers at Raj Ghat in Delhi) : पीएम मोदी ने ट्वीट कर बापू को नमन किया और उनके गहन विचारों को याद किया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 74वें पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के राजघाट पर बापू को षुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा पीएम मोदी ने ट्वीट कर भी बापू को नमन किया, मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा “मैं बापू को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता हूं और उनके गहन विचारों को याद करता हूं। मैं उन सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि देता हूं जो हमारे राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए हैं। उनके बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जाएगा और विकसित भारत के लिए काम करने के हमारे संकल्प को मजबूत करते रहेंगे।” केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार आज देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बापू की याद में दो मिनट का मौन रखा गया।
I bow to Bapu on his Punya Tithi and recall his profound thoughts. I also pay homage to all those who have been martyred in the service of our nation. Their sacrifices will never be forgotten and will keep strengthening our resolve to work for a developed India.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 30, 2023
पीएम के अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी बापू को याद कर ट्वीट किया “स्वदेशी और स्वावलंबन के मार्ग पर चलकर देश को आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा देने वाले महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। आजादी के अमृतकाल में पूज्य बापू के स्वच्छता, स्वदेशी और स्वभाषा के विचारों को अपनाकर उन पर चलाना ही गाँधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को याद कर लिखा “बापू ने पूरे देश को प्रेम, सर्वधर्म समभाव के साथ जीना और सत्य के लिए लड़ना सिखाया। राष्ट्रपिता, महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर उन्हें कोटि कोटि नमन।”
बापू ने पूरे देश को प्रेम, सर्वधर्म समभाव के साथ जीना और सत्य के लिए लड़ना सिखाया।
राष्ट्रपिता, महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर उन्हें कोटि कोटि नमन।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 30, 2023
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बापू की याद में ट्वीट कर लिखा “पूज्य बापू की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें नमन करते हुए अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। विश्व शांति और भारत की प्रगति का जो मार्ग उन्होंने दिखाया वह आज भी बहुत प्रासंगिक है। उनकी प्रेरणा से ही आज एक नए और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण प्रगति पर है।”
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया “सत्य एवं अहिंसा से मानवता की शांति व कल्याण का मार्ग प्रशस्त करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन करता हूँ। आपका आदर्श जीवन एवं कल्याणकारी विचार हमें सदैव राष्ट्र एवं समाज की सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।”
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अपनी ट्वीट में गांधी को याद करते हुए ट्वीट किया “वैश्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ परायी जाणे रे पर-दुख्खे उपकार करे तोये मन अभिमान ना आणे रे नफ़रत की जिस विचारधारा के कारण हमने बापू को खोया था, उसे बापू के सत्य, अहिंसा और प्रेमभाव के सिद्धांत ही पराजित कर सकते हैं। बलिदान दिवस पर राष्ट्रपिता को नमन।”
बापू की पुण्यतिथि और देश की आजादी में बापू के योगदान के सम्मान में देश हर साल 30 जनवरी को देश शहीद दिवस मनाता है। 30 जनवरी 1948 को बिरला हाउस के गांधी स्मृति पर नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मार कर हत्या कर दी थी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.