India News (इंडिया न्यूज), Maulana Tauqeer Raza: बरेली के फायरब्रांड नेता और लगातार अपने बयानों को लेकर देश का माहौल खराब करने वाले मौलाना तौकीर राजा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। दरअसल तौकीर रजा ने एक बार फिर से जहर उगलने का काम किया है। इस बार उन्होंने हिंदूओं को आतंकवादी बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केवल सनातन धर्म का प्रधानमंत्री बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र नहीं बनने देंगे। उन्होंने एक बार फिर मुस्लिम युवाओं को भड़काते हुए कहा कि, जो तरीका तुमने अपनाया हुआ है, अगर वो तरीका हमारे मुस्लिम नौजवानों ने अपनाया तो मुल्क के हालात क्या होंगे।
बरेली में आईएमसी के स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि, दिल्ली के रामलीला ग्राउंड पर प्रदर्शन की तारीख का वो जल्द घोषणा करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिमों की कोई सुनने वाला नहीं है। जब हम (मुस्लिम समाज) किसी अधिकारी को ज्ञापन सौंपने हैं तो कोई नहीं सुनता है। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि, अब एक दिन के लिए दिल्ली को जाम करेंगे। फिर उसकी बात सुनी जाएगी। दिल्ली में उनका धरना प्रदर्शन अपने देश और तिरंगे के साथ संविधान को बचाने के लिए होगा।
Maulana Tauqeer Raza ( मौलाना तौकीर रजा ने पीएम मोदी को लेकर कही ये बात )
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि मुस्लिम युवकों को उकसाने के लिए कुछ ताकतें लगातार काम कर रही है और उन्हें भड़काने का काम कर रही है। जो लोग इस तरह का काम कर रहे हैं, वो ऐसा काम केवल खबरों में बने रहने के लिए करते हैं। इस दौरान उन्होंने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है और उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल सनातनी लोगों के प्रधानमंत्री है, वो गैर हिंदू लोगों के पीएम नहीं है। इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी को ये हिदायत दी कि वो राजधर्म का पालन करें। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी का नाम लेकर कहा कि मुस्लिम समाज के लोगों ने इन्हें प्रधानमंत्री माना है।