ADVERTISEMENT
होम / देश / ज्ञानवापी में ASI के सर्वे पर मौलाना तौकीर रजा का बयान, कहा- 'ऐसा फव्वारा हर बड़ी मस्जिद में होता है'

ज्ञानवापी में ASI के सर्वे पर मौलाना तौकीर रजा का बयान, कहा- 'ऐसा फव्वारा हर बड़ी मस्जिद में होता है'

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : August 4, 2023, 1:10 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

ज्ञानवापी में ASI के सर्वे पर मौलाना तौकीर रजा का बयान, कहा- 'ऐसा फव्वारा हर बड़ी मस्जिद में होता है'

Gyanvapi Survey

India News (इंडिया न्यूज), Gyanvapi Survey, वाराणसी: ज्ञानवापी मामले में हाईकोर्ट के फैसले के बाद आज से ASI का सर्वे शुरू हो गया है। सर्वे का ये मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा चुका है। इस मामले में अलग-अलग तरह के बयान सामने आ रहे है। एक पक्ष हाईकोर्ट के इस फैसले का स्वागत करता है। वहीं दूसरा पक्ष इस सर्वे के विरोध में खड़ा हुआ है। इसी बीच IMC के अध्यक्ष मौलानी तौकीर रजा का भी बड़ा बयान सामने आया है। अपने बयान में मौलाना ने कथित शिवलिंग को लेकर एक बया देते हुए कहा कि हर बड़ी मस्जिद में ऐसा फव्वारा होता है।

“हर मस्जिद में ऐसा एक फव्वारा लगा होता”

IMC के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने एक बातचीत के दौरान कहा, “जो फैसला हाईकोर्ट ने अपनी समझ के मुताबिक सुनाया है। अंजुमन ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है। हम समझते हैं कि सुप्रीम कोर्ट सही फैसला करेगा। इसमें कुछ कलाकृतियों की बात हो रही है। आपको लगता है कि उस हौज के अंदर शिवलिंग है, वैसा शिवलिंग हिंदुस्तान की हर बड़ी मस्जिद, जिसमें हौज है उसमें मिल जाएगा। क्योंकि हर मस्जिद में ऐसा एक फव्वारा लगा होता है।”

अब जो सही होगा वही फैसला सुनाएगा SC

मौलान तौकीर रजा ने आगे कहा, “मैंने ये बात पहले भी कही थी। जो एक नासमझी हो सकती है।” इसके साथ ही मौलाना ने इसे दंगा करने और जबरदस्ती कब्जा कर की कोशिश करार दिया। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट से “इस बात की उम्मीद जताई कि इस मामले में अब जो सही होगा वही फैसला सुनाएगा।”

Also Read: 

Tags:

gyanvapi surveyIndia newsMaulana Tauqeer Razamosque)shivlingमस्जिद

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT