Hindi News / Indianews / Mcd News If Dogs Are Not Registered In Mcg Then Be Careful And Now This Work

MCD News: एमसीजी में नहीं कराया कुत्तों का पंजीकरण तो हो जाएं सावधान और अभी ये काम

दिल्ली नगर निगम की अहम चुनौतियों में दिल्ली के आवारा कुत्ते भी है, बता दे की सितंबर 2022 तक शहर में कुत्तों के काटने के लगभग 13000 मामले सामने आ चुके हैं इसका मतलब आवारा कुत्तों पर नियंत्रण करना एमसीडी की अहम समस्याओं में से एक है, इस दिशा में जारी मुहिम के अनुसार साल […]

BY: Divya Gautam • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

दिल्ली नगर निगम की अहम चुनौतियों में दिल्ली के आवारा कुत्ते भी है, बता दे की सितंबर 2022 तक शहर में कुत्तों के काटने के लगभग 13000 मामले सामने आ चुके हैं इसका मतलब आवारा कुत्तों पर नियंत्रण करना एमसीडी की अहम समस्याओं में से एक है, इस दिशा में जारी मुहिम के अनुसार साल के अंत तक एमसीडी 80 हजार कुत्तों की नसबंदी का काम पूरा कर लेगा। निगम के अधिकारियों का कहना है कि 2016 की पिछली जनगणना के मुताबिक चार क्षेत्रों में 189285 आवारा कुत्तों की अनुमानित आबादी है।

MCD में चल रहें 17 नसबंदी केंद्र

आपको बता दे एमसीडी द्वारा कुत्तों के 17 नसबंदी केंद्र संचालित किए गए हैं। इसके अलावा बता दे दिल्ली नगर निगम के पास हर माह लगभग 9000 कुत्तों की नसबंदी करने की क्षमता है। आवारा कुत्तों की 80 फीसदी आबादी को स्टरलाइज करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए एमसीडी ने और केंद्र शुरू करने जा रही है। बता दें कि आवारा कुत्तों की समस्या को देखते हुए पशु जन्म नियंत्रण नियम 2001 को 2010 में संशोधित किया गया था।

‘सीने पर गोली चलाई..’, वक्फ बिल को लेकर PM मोदी पर भड़के ओवैसी, पूछ डाले तीखे सवाल

जागरूकता कार्यक्रम से ये जानकारी दी गई

7 दिसंबर 2022 तक 2501 पालतू जानवरों को निगम के साथ पंजीकृत किया गया है यानि लोगों का रिस्पांस अपेक्षा के अनुरूप बहुत कम है इसलिए एमसीडी ने उन डॉग मालिकों पर भी मुकदमा चलाने का फैसला लिया जिनके बारे में किसी की शिकायत उन तक पहुंचेगी। एमसीडी के एक अधिकारी के मुताबिक हम विशेष शिविर और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके जनता को इस मुहिम में सहभागी बनाना चाहते हैं।

Tags:

Delhi-NCRDogHindi NewsMunicipal Corporation of DelhiNews in Hindiदिल्ली नगर निगमदिल्ली-एनसीआर
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue