Hindi News / Indianews / Meerut Murder Case Muskan Mother Kavita Rastogi Said That Her Daughter Had Called Her And Said Mummy Let Me Talk To Pihu

मेरठ की हत्यारन मुस्कान का लीक हुआ फोन कॉल, मां के सामने फूट-फूटकर रोई, फिर कही ये बात

Meerut Saurabh Murder Case: सौरभ की पत्नी मुस्कान को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसकी मां कविता रस्तोगी ने बताया कि उनकी बेटी ने उन्हें फोन किया था। उसने कहा- मम्मी, मुझे पीहू से बात करा दो।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Meerut Saurabh Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ से बेहद खतरनाक हत्याकांड का मामला सामने आया है। इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि, सौरभ की पत्नी मुस्कान को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसकी मां कविता रस्तोगी ने बताया कि उनकी बेटी ने उन्हें फोन किया था। उसने कहा- मम्मी, मुझे पीहू से बात करा दो। कविता ने बताया कि हमने उसकी पीहू से बात कराई और कुछ देर बाद ही मुस्कान फूट-फूट कर रोने लगी। मुस्कान की मां कविता ने बताया कि वे 17 मार्च की रात को वापस आए। अगले दिन 18 तारीख को उसने मुझे 12 बजे फोन किया।

मां ने खोले अपनी बेटी के राज

पीहू से बात करने के बाद जब वह रोने लगी तो मैंने उसे सांत्वना दी और पूछा कि क्या हुआ तो उसने कहा, मम्मी, घर आकर बताऊंगी। जब वह घर आई तो अकेली थी। मां ने तुरंत पूछा, सौरभ कहां है? मुस्कान ने पहले तो कोई जवाब नहीं दिया, फिर बोली, मैं पीहू से मिलने आई हूं। लेकिन उसकी घबराहट और लगातार रोने से वह समझ गई कि कुछ गड़बड़ है। आखिरकार मां ने सख्ती से पूछा तो मुस्कान फूट पड़ी और बोली, मम्मी, उसकी हत्या हो गई है। मुस्कान ने अपने माता-पिता को बताया कि सौरभ के परिवार वाले चाहते थे कि वह तलाक ले ले, लेकिन सौरभ इसके लिए तैयार नहीं था। इसलिए उसके परिवार वालों ने उसकी हत्या कर दी।

Weather update:यूपी समेत कई राज्यों में बारिश के आसार, दिल्ली में चढ़ा पारा, जानें आज का वेदर अपडेट

Meerut Saurabh Murder Case (मुस्कान की मां ने कही ये बात)

कोर्ट के आदेशों पर क्यों नहीं पहुंचे केजरीवाल? वकील से कहलवाई ऐसी बात, दंग रह गए ‘जज साहब’

सुनकर हैरान रह जाती है मुस्कान की मां

मां कविता कहती हैं कि यह सुनकर हम हैरान रह गए। हमने पूछा, बेटी तुमने हमें पहले यह बात क्यों नहीं बताई? तुम पंद्रह दिन तक वहां थी, हत्या के समय क्यों नहीं चिल्लाई? तुमने पुलिस को क्यों नहीं बुलाया? इन सवालों का मुस्कान के पास कोई ठोस जवाब नहीं था। मुस्कान की मां ने बताया कि वह अपने पिता से बहुत प्यार करती थी। उनकी हर बात मानती थी। उसके पिता ने उससे सच्चाई जानने की कोशिश की। उन्होंने कहा, “बेटा, अगर तुम फंस भी जाओ तो सच बोल देना। हम तुम्हारा साथ देंगे, लेकिन सच बोलना जरूरी है। पहले तो वह टालती रही। लेकिन जब उसके पिता ने उसे भरोसा दिलाया कि वह उसका साथ देंगे, तो उसने कबूल कर लिया और बताया कि मैंने और मेरे दोस्त साहिल ने सौरभ को मार डाला है।

मिलना चाहिए न्याय

इस पूरे मामले पर मुस्कान के माता-पिता काफी दुखी है। वो लगातार सौरभ को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। मुस्कान की मां का कहना है कि वह यह बात सिर्फ दिखावे के लिए नहीं कह रही हैं, लेकिन सौरभ को न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह हमारा भी बेटा है, हम जानते हैं कि एक परिवार के लिए बेटे को खोना कितना दर्दनाक होता है। सौरभ को न्याय मिलना चाहिए।

‘बदनाम करने को उछाला…’, 5 साल बाद दिशा सालियान केस में आया नया मोड़, गिरफ्तारी की मांग पर जमकर भड़के आदित्य ठाकरे

Tags:

Meerut Saurabh Murder Case
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue