Hindi News / Indianews / Meerut Murder The Courage Of The Police Also Failed The Policewoman Started Vomiting After Seeing The Scene Humanity Trembled After Seeing The Brutality Of The Murderers

Meerut Murder: पुलिस की हिम्मत ने भी दिया जवाब, मंजर देख उल्टियां करने लगी पुलिसकर्मी, लाशों के साथ कातिलों की दरिंदगी देख कांप उठा इंसानियत

मोइन की लाश बिस्तर के पास चादरों के बंडल में बंधी हुई थी। उसके सिर और शरीर पर लोहे की रॉड से वार किए गए थे। माना जा रहा है कि मोइन ने अपने परिवार को बचाने के लिए काफी संघर्ष किया।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Meerut Murder:सुहैल गार्डन में एक बड़े कमरे वाले मकान का मंजर देखकर दरिंदे भी कांप उठे। शव उठा रहे पुलिसकर्मियों की हिम्मत भी जवाब दे गई। यही वजह रही कि शव उठा रही महिला पुलिसकर्मी को उल्टियां होने लगीं। मोइन का परिवार साजिद के एक कमरे वाले मकान में रह रहा था। कमरा काफी बड़ा था। इसी में रसोई थी, पूरा परिवार यहीं एक साथ सोता था। गुरुवार को परिवार के लोग छत के रास्ते घर में दाखिल हुए। बिस्तर खून से सना हुआ था, फर्श पर खून बह रहा था।

शव के बंधे हुए थे हाथ-पैर

बेड का बक्सा खोला गया, उसके अंदर एक बोरे में आसमां की लाश थी। उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। सिर पर लोहे की रॉड से वार किया गया था। उसके बगल वाले बिस्तर के अंदर, बोरे के अंदर दो साल की अदीबा की लाश भी एक बोरे में थी। उसके सिर पर उसी लोहे की रॉड से वार किया गया था। अक्सा और जिया की लाश बिस्तर के दूसरी तरफ पड़ी थी।

‘क्या सनातन एक गंदा धर्म है?’ ममता बनर्जी के बयान पर भड़के सुवेंदु अधिकारी, भड़काऊ भाषण देने का लगाया आरोप

Meerut Murder

मोइन की लाश बिस्तर के पास चादरों के बंडल में बंधी हुई थी। उसके सिर और शरीर पर लोहे की रॉड से वार किए गए थे। माना जा रहा है कि मोइन ने अपने परिवार को बचाने के लिए काफी संघर्ष किया। उसके हाथ-पैर भी आरोपियों ने बांध दिए थे। जाते समय घर का मुख्य गेट बंद कर दिया था। ताला तोड़ा गया और पुलिस के आने के बाद ही अंदर प्रवेश किया गया। इसके बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

राजमिस्त्री का काम करता था मोइन

मोइन पिछले दो साल से रुड़की के पुआना में राजमिस्त्री का काम करता था। अचानक दो महीने पहले वह रुड़की छोड़कर सुहैल गार्डन आ गया। यहां उसने साजिद का मकान किराए पर ले लिया। उसने उस मकान से सौ मीटर की दूरी पर एक प्लाट खरीद लिया। इस प्लाट पर वह अपना मकान बनवा रहा था। बुधवार शाम तक मकान पर लिंटर डाल दिया गया। इसके बाद परिवार के लोग घर आ गए। तब परिवार का कोई सदस्य घर से बाहर नहीं निकला। अचानक परिवार रुड़की से क्यों आ गया? इसे लेकर हर कोई हैरान है। मूल रूप से शाहजहांपुर किठौर निवासी मोइन पांच भाइयों में सबसे मेहनती था।

मोईन का परिवार शाहजहांपुर से आकर जाकिर कॉलोनी में रहने लगा। यहीं पर उसकी शादी लालकुर्ती निवासी आसमा से हुई थी। आसमा के पिता मास्टर रईस वर्तमान में हापुड़ में रहते हैं। मोईन का छोटा भाई अजीज रोशनाबाद जेल में बंद है। बाकी तीन भाई सुहैल गार्डन में रहते हैं। घटना के बाद आसमा का भाई शफीक अहमद भी मौके पर पहुंच गया।

पुलिस ने मारे स्पा सेंटर्स पर छापे, मालिकों ने दिखा दिए- रिश्वत लेने वाले पुलिसवालों के Phonepe नंबर

कभी दाऊद इब्राहिम का राइट हैंड था छोटा राजन, फिर कैसे बन गया अपने सरगना का जानी दुश्मन, क्यों खाई थी जान से मारने की कसम?

 

Tags:

Meerut Murder
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue