संबंधित खबरें
जंगलों में लगी भीषण आग के बाद भी, दिल्ली से कई गुना साफ है लॉस एंजिल्स की हवा, AQI इंडेक्स देख नहीं होगा यकीन
'मेलोडी मीम्स' पर ब्लश करने लगे PM Modi, जानें इटली के पीएम को लेकर क्या कहा?
ट्रूडो के बाद कुर्सी से उतारे जाएंगे इस देश के प्रधानमंत्री? जिसके बल पर इतरा रहे Trump…वही शख्स हुआ बेकाबू, कुछ बड़ा बोने वाला है
'मक्का-मदीना में हिंदू नहीं जा सकता तो कुंभ में मुस्लिम क्यों?', कन्हैया मित्तल ने मुस्लमानों से कही ऐसी बात, तहलका तय है
कभी दाऊद इब्राहिम का राइट हैंड था छोटा राजन, फिर कैसे बन गया अपने सरगना का जानी दुश्मन, क्यों खाई थी जान से मारने की कसम?
भारत से सबसे ज्यादा हथियार खरीदने वाले 3 देश, चौंका देगा इस मुल्क का नाम, सारी दुनिया खाती है खौफ
India News (इंडिया न्यूज),Meerut Murder:सुहैल गार्डन में एक बड़े कमरे वाले मकान का मंजर देखकर दरिंदे भी कांप उठे। शव उठा रहे पुलिसकर्मियों की हिम्मत भी जवाब दे गई। यही वजह रही कि शव उठा रही महिला पुलिसकर्मी को उल्टियां होने लगीं। मोइन का परिवार साजिद के एक कमरे वाले मकान में रह रहा था। कमरा काफी बड़ा था। इसी में रसोई थी, पूरा परिवार यहीं एक साथ सोता था। गुरुवार को परिवार के लोग छत के रास्ते घर में दाखिल हुए। बिस्तर खून से सना हुआ था, फर्श पर खून बह रहा था।
बेड का बक्सा खोला गया, उसके अंदर एक बोरे में आसमां की लाश थी। उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। सिर पर लोहे की रॉड से वार किया गया था। उसके बगल वाले बिस्तर के अंदर, बोरे के अंदर दो साल की अदीबा की लाश भी एक बोरे में थी। उसके सिर पर उसी लोहे की रॉड से वार किया गया था। अक्सा और जिया की लाश बिस्तर के दूसरी तरफ पड़ी थी।
मोइन की लाश बिस्तर के पास चादरों के बंडल में बंधी हुई थी। उसके सिर और शरीर पर लोहे की रॉड से वार किए गए थे। माना जा रहा है कि मोइन ने अपने परिवार को बचाने के लिए काफी संघर्ष किया। उसके हाथ-पैर भी आरोपियों ने बांध दिए थे। जाते समय घर का मुख्य गेट बंद कर दिया था। ताला तोड़ा गया और पुलिस के आने के बाद ही अंदर प्रवेश किया गया। इसके बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
मोइन पिछले दो साल से रुड़की के पुआना में राजमिस्त्री का काम करता था। अचानक दो महीने पहले वह रुड़की छोड़कर सुहैल गार्डन आ गया। यहां उसने साजिद का मकान किराए पर ले लिया। उसने उस मकान से सौ मीटर की दूरी पर एक प्लाट खरीद लिया। इस प्लाट पर वह अपना मकान बनवा रहा था। बुधवार शाम तक मकान पर लिंटर डाल दिया गया। इसके बाद परिवार के लोग घर आ गए। तब परिवार का कोई सदस्य घर से बाहर नहीं निकला। अचानक परिवार रुड़की से क्यों आ गया? इसे लेकर हर कोई हैरान है। मूल रूप से शाहजहांपुर किठौर निवासी मोइन पांच भाइयों में सबसे मेहनती था।
मोईन का परिवार शाहजहांपुर से आकर जाकिर कॉलोनी में रहने लगा। यहीं पर उसकी शादी लालकुर्ती निवासी आसमा से हुई थी। आसमा के पिता मास्टर रईस वर्तमान में हापुड़ में रहते हैं। मोईन का छोटा भाई अजीज रोशनाबाद जेल में बंद है। बाकी तीन भाई सुहैल गार्डन में रहते हैं। घटना के बाद आसमा का भाई शफीक अहमद भी मौके पर पहुंच गया।
पुलिस ने मारे स्पा सेंटर्स पर छापे, मालिकों ने दिखा दिए- रिश्वत लेने वाले पुलिसवालों के Phonepe नंबर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.