Hindi News / Indianews / Meerut Saurabh Murder Case Is Muskaan Going To Be The Mother Of Sahirs Child Police Is Conducting A Pregnancy Test This Incident Happened Due To Drug Addiction

क्या मुस्कान बनने वाली है साहिल के बच्चे की मां? पुलिस करवा रही है प्रेग्नेंसी टेस्ट, नशे की लत की वजह से हुआ ये कांड 

बताया जा रहा है कि पुलिस को अभी मुस्कान और साहिल से कुछ और पूछताछ करनी है, पुलिस साहिल से उसकी तंत्र क्रिया के बारे में भी पूछताछ करना चाहती है। इसके अलावा पुलिस संभवतः दोनों को हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली और कसोल भी ले जा सकती है।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Meerut Saurabh Murder Case:उत्तर प्रदेश के मेरठ का सौरभ सिंह हत्याकांड अभी भी सुर्खियों में है। इस मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। फिलहाल हत्याकांड के दोनों आरोपी मुस्कान और साहिल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। दोनों ने अपना पक्ष रखने के लिए सरकारी वकील की मांग की है। इसके साथ ही मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट भी अब कराया जाएगा। पुलिस की मानें तो साहिल और मुस्कान की तरफ से आज सरकारी वकील की मां का पत्र पेश किया जाएगा। इससे पहले मुस्कान ने सरकारी वकील की मांग की थी, जिसके बाद साहिल ने भी सरकारी वकील की मांग की है।

नशे की लत के कारण परेशानी का सामना

पुलिस ने बताया- जेल जाने के बाद से ही मुस्कान और साहिल नशे की लत के कारण परेशानी का सामना कर रहे हैं। दोनों का नशा छुड़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही दोनों के कई टेस्ट भी कराए जा रहे हैं। मुस्कान की प्रेग्नेंसी की भी जांच कराई जाएगी। वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि जब कोई भी महिला कैदी जेल में आती है तो उसकी जांच कराई जाती है। इसी तरह मुस्कान की प्रेग्नेंसी की भी जांच कराई जानी है जो 7 दिन बाद कराई जाएगी। हिमाचल ले जा सकती है पुलिस दूसरी ओर पुलिस साहिल और मुस्कान को रिमांड पर लेने की भी तैयारी कर रही है।

कुछ छुपा रहे हैं जस्टिस यशवंत वर्मा! दिल्ली पुलिस को घर पहुंचकर क्यों सील करना पड़ा ‘सबसे बड़ा सबूत’?

Meerut Saurabh Murder Case

तंत्र क्रिया के बारे में भी पूछताछ करना चाहती है पुलिस 

बताया जा रहा है कि पुलिस को अभी मुस्कान और साहिल से कुछ और पूछताछ करनी है, पुलिस साहिल से उसकी तंत्र क्रिया के बारे में भी पूछताछ करना चाहती है। इसके अलावा पुलिस संभवतः दोनों को हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली और कसोल भी ले जा सकती है।

 4 मार्च को सौरकी हत्या

सौरभ राजपूत पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी थे। उनकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर  4 मार्च को सौरकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद दोनों ने उसके शव के टुकड़े कर एक ड्रम में डाल दिए और ड्रम में सीमेंट भरकर सील कर दिया। हत्या के बाद दोनों हिमाचल प्रदेश चले गए और 17 मार्च को मेरठ वापस आ गए। हत्या का खुलासा हुआ तो खबर पूरे देश में फैल गई। पुलिस ने जल्द ही मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में जांच जारी है।

IPL  2025:ऑटो वाले के बेटे ने अपने पहले ही मैच में मचा दी धूम,CSK की जीत भूल हर तरफ होने लगा 23 साल के लड़के का जयकार

Tags:

Meerut Saurabh Murder Case
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue