Hindi News / Indianews / Meerut Saurabh Murder Case Report Of Pregnancy Test Of Killer Muskan Came Out You Will Be Shocked To Know Result Saurabh Soul Will Cry Loudly

हत्यारिन मुस्कान की प्रेग्नेंसी टेस्ट का रिपोर्ट आया सामने, रिजल्ट जान उड़ जाएंगे आपके होश, दहाड़े मारकर रोएगी सौरभ की आत्मा

Meerut Saurabh Murder Case: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट भी कराया गया, जो निगेटिव आया है। बताया जा रहा है कि मुस्कान ने जेल प्रशासन से सरकारी वकील की मांग की, जिस पर जेल प्रशासन ने उसे आश्वासन दिया है।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Meerut Saurabh Murder Case: मेरठ के दिल दहला देने वाले सौरभ हत्याकांड में आरोपी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला जेल में बंद हैं। जेल में उन्हें नशे की लत लग गई है। नशे की तलब से उनकी तबीयत बिगड़ रही थी, जिसके बाद जेल के डॉक्टरों ने उन्हें दवा भी दी है। दोनों की मेडिकल जांच कराई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट भी कराया गया, जो निगेटिव आया है। जेल पहुंचने के पहले दिन मुस्कान ने खाना भी नहीं खाया था। जेल में उसे दवा दी गई। इसके बाद उसकी हालत में सुधार है। मुस्कान ने जेल प्रशासन से सरकारी वकील की मांग की, जिस पर जेल प्रशासन ने उसे आश्वासन दिया है।

जेल अधीक्षक ने क्या कहा?

पहले दिन मुस्कान और साहिल काफी डरे हुए थे। वे जेल में साथ रहने की मांग कर रहे थे। इस पर जेल प्रशासन ने उनसे साफ कह दिया कि नियमानुसार ऐसा संभव नहीं है। दोनों को जेल में अलग-अलग रहना होगा। जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने मीडिया को बताया कि मुस्कान और साहिल दोनों ही नशे के आदी हैं। उन्होंने कहा कि जब भी कोई कैदी आता है, हम उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराते हैं। डॉक्टर ने पाया कि उसमें विड्रॉल सिम्पटम्स हैं। डॉक्टर ने उसकी दवा शुरू कर दी है। काउंसलिंग, योग, ध्यान आदि के माध्यम से भी उसे नशे की लत से छुटकारा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है कि हम 10 से 15 दिन में उसे नशे की लत से छुटकारा दिला देंगे।

अपने काम की तारीफ करने गये थे उर्जा मंत्री, कार्यक्रम में गुल हुई बिजली, जब हुए पानी-पानी तो बड़े अफसरों पर फोड़ दिया ठीकरा

Meerut Saurabh Murder Case (मुस्कान की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट आई सामने)

2080 तक कितनी होगी धरती की आबादी? क्या हमारा बोझ उठा पाएगी धरती, मचेगी इतनी तबाही रोकना होगा नामुमकिन

मुस्कान ने की सरकारी वकील की मांग

जेल अधीक्षक ने बताया कि मुस्कान ने उनसे मिलकर सरकारी वकील की मांग की है। उसने बताया कि उसके परिजन नाराज हैं। वे उसका केस नहीं लड़ेंगे। सरकारी वकील पाना उसका अधिकार है और जेल प्रशासन का यह कर्तव्य है कि अगर कोई कैदी सरकारी वकील की मांग करता है तो उसे माननीय न्यायालय के माध्यम से सरकारी वकील मुहैया कराया जाए। हम उसका आवेदन माननीय न्यायालय को भेज रहे हैं। उम्मीद है कि उसे जल्द ही सरकारी वकील मिल जाएगा।

जेल अधीक्षक ने बताया कि मुस्कान और साहिल का व्यवहार धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। यह पता नहीं चल पाया है कि वे कौन सी दवा ले रहे थे, लेकिन हमने दवा के माध्यम से उनके लक्षणों को काफी हद तक कम कर दिया है। वे दवा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि जेल में आने के बाद 10 दिन तक कैदी से कोई काम नहीं लिया जाता है। 10 दिन बाद अगर वह चाहेगा तो उसे काम मुहैया कराया जाएगा।

Trudeau के जाने के बाद भी नहीं सुधरा कनाडा, अब नए PM ने भारत पर लगाया गंभीर आरोप, चीन-रूस और पाकिस्तान को भी नहीं छोड़ा

Tags:

Meerut Saurabh Murder Case
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue