Hindi News / Indianews / Meerut Saurabh Murder Case Sahil And Muskan Had Given 54 Thousand Rupees To Cab Driver To Visit Manali Kasol In Himachal

मेरठ सौरभ हत्याकांड में एक और चौंकाने वाला खुलासा, 'हत्यारन मुस्कान' ने कैब ड्राइवर को दिए हजारों रुपये, कहा- मेरे कमरे में आ जाना…

Meerut Saurabh Murder Case: मेरठ सौरभ हत्याकांड में एक और चौंकाने वाला खुलासा है। बताया जा रहा है कि साहिल और मुस्कान ने हिमाचल के मनाली-कसोल घूमने के लिए कैब चालक को 54 हजार रुपये दिए थे।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Meerut Saurabh Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड में कई खुलासे हो रहे हैं। हत्याकांड की जांच मेरठ से मनाली तक की जा रही है। पुलिस हर एंगल से पहचान में जुटी है। हत्यारोपी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला की कुंडली खंगाली जा रही है। इस बीच एक ऑडियो भी सामने आया है, जो मुस्कान का बताया जा रहा है। साहिल और मुस्कान ने हिमाचल के मनाली-कसोल घूमने के लिए कैब चालक को 54 हजार रुपये दिए थे। उन्होंने टैक्सी 13 दिन के लिए बुक की थी। जांच में पता चला है कि सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और साहिल घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश गए थे।

दोनों ने कसौल में मनाई थी होली

दोनों ने कसौल में होली मनाई थी। दोनों के होली खेलते हुए कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिसमें दोनों नशे में डूबे नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक-दूसरे पर रंग लगाया और खूब डांस किया। इस बीच उनके चेहरे पर हत्या का कोई निशान नहीं था। पुलिस उनके नशे के एंगल से भी जांच कर रही है। मनाली और कसौल की उनकी ट्रैवलिंग हिस्ट्री खंगाली जा रही है। पति की हत्या करने वाली मुस्कान का ऑडियो सामने आया है। यह ऑडियो मनाली का बताया जा रहा है। मुस्कान ने इसे अपने कैब ड्राइवर को भेजा था।

औंरगजेब की कब्र पर गदर जारी…तोड़ने जा रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने दबोचा, मिटते-मिटते बचा नामोनिशान!

Meerut Saurabh Murder Case (मेरठ सौरभ हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा)

हिन्दुओं से नफरत करता था क्रूर औरंगजेब, फिर क्यों महल में रखे थे इतने सनातनी? करवाता था ऐसा घिनौना काम, जानकार कांप जाएगी रूह

कैब ड्राइवर को भेजा वॉइस नोट

ऑडियो में मुस्कान अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के लिए केक मंगवा रही है। पुलिस ने कैब ड्राइवर से पूछताछ की। उसने बताया कि मुस्कान ने उसे फोन पर बात करने से मना किया था। उस दिन साहिल का जन्मदिन था, जिसके लिए मुस्कान ने कैब ड्राइवर से केक मंगवाया था। उसने केक उनके कमरे में पहुंचाने की बजाय होटल के रिसेप्शन पर छोड़ने को कहा था।

पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी नशे के आदी हैं। साहिल नशा करता है। वहीं मुस्कान शराब पीने की शौकीन है। इस बीच साहिल के तांत्रिक क्रियाकलापों के मामले भी सामने आए हैं। मृतक सौरभ की मां ने भी बेटे की हत्या में तांत्रिक क्रियाकलापों का आरोप लगाया है। जांच में पता चला है कि साहिल की गतिविधियां संदिग्ध थीं। वह काला और पीला कुर्ता पहनता था। उसकी कलाई पर टैटू बने हुए थे। उसके कमरे की हालत भी काफी रहस्यमयी थी।

कमरे से मिले कई सबूत

पुलिस ने साहिल के कमरे की तलाशी ली। दीवारों पर अजीबोगरीब पेंटिंग्स मिलीं। कमरे में बीयर की खाली बोतलें भी थीं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, उसका कमरा हमेशा अंधेरा रहता था। पुलिस के मुताबिक, साहिल सौरभ का सिर धड़ से अलग करके इसी कमरे में ले गया था। पुलिस ने इस कमरे को सील कर दिया है। फोरेंसिक टीम ने भी कमरे से कई सबूत जुटाए हैं।

Hindu Muslim Unity: हिन्दुओं ने मुसलामानों के लिए कर दी जान कुर्बान, बनवाई कई मस्जिदें, केरल की ये दास्तां सुन आपकी भी आंखों से झलक उठेंगे आंसू

Tags:

Meerut Saurabh Murder Case
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue