Hindi News / Indianews / Meeting Of Opposition Parties These Leaders Including Mamta Banerjee Discussed The Name Of The Organization In Addition To The Strategy In The Meeting Of Bengaluru Wapashi

Opposition Parties Meeting: मामता बनर्जी समेत ये नेता पहुंचे बैंगलोरु, विपक्षी बैठक में गठबंधन के नाम पर भी होनी है चर्चा

India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Parties Meeting: बैंगलोंरु में 17- 18 जूलाई को विपक्षी दलों की आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीतियों पर दूसरी बैठक होनी है। ऐसे में एक-एक कर तमाम विपक्षी दल बेंगलोरु में पहुंच रहे हैं। बैठक से पहले आज (17 जूलाई) को एनसीपी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के द्वारा विपक्षी नेताओं के […]

BY: Mudit Goswami • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Parties Meeting: बैंगलोंरु में 17- 18 जूलाई को विपक्षी दलों की आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीतियों पर दूसरी बैठक होनी है। ऐसे में एक-एक कर तमाम विपक्षी दल बेंगलोरु में पहुंच रहे हैं। बैठक से पहले आज (17 जूलाई) को एनसीपी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के द्वारा विपक्षी नेताओं के साथ रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा। वहीं 18 जूलाई को मुख्यतः विपक्षी दल आपनी रणनीतियों पर चर्चा करेंगे।

वहीं बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी नेता ममता बनर्जी और पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी भी पहुंचे हैं। हालांकि इससे पहले चर्चाएं आई थी कि ममता बनर्जी अपनी स्वास्थ कारणों की वजह से 18 जूलाई को दूसरे दिन की विपक्षी बैठक में शामिल होगी। 

Opposition Parties Meeting: मामता बनर्जी समेत ये नेता पहुंचे बैंगलोरु, विपक्षी बैठक में गठबंधन के नाम पर भी होनी है चर्चा

Opposition Parties Meeting

ये नेता पंहुचे बैंगलोंरु

इससे पहले में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी बेंगलोरु पहुचें। इसके अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आरजेडी नेता जयंत चौधरी, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन) सिंह और फारुक अबदुला बैंगलोरु पहुंच गए है। 

विपक्षी गठबंधन के नाम पर भी होनी है चर्चा

विपक्षी दलों की इस बैठक का लक्ष्य आगामी लोकसभा चुनावों रणनीतियों के अलावा इस गठबंधन को एक नया नाम देने की भी है। वहीं कुछ दल इसे यूपीए ही नाम देने चहाती है। इस बावत कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम इस पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम जल्द ही इस पर फैसला लेंगे कि कोई नया नाम सामने आना चाहिए या नहीं… यूपीए के बाहर की अन्य पार्टियां भी इस बैठक में शामिल हुई हैं… हम इस पर काम कर रहे हैं।”

ये भी पढ़ें- Opposition Party Meeting: क्या विपक्षी दलों की बैठक में बदला जा सकता है UPA का नाम? केसी वेणुगोपाल दिया जवाब

Tags:

CongressHindi NewsIndia newsopposition parties meetingOpposition Parties Meeting in BengaluruOpposition Parties Meeting Live

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT