Categories: देश

Merry Christmas 2025 Wishes: क्रिसमस के ये लेटेस्ट और दिल छू लेने वाले मैसेज, अपनों को भेजते ही खिल उठेगा हर चेहरा

Merry Christmas 2025 wishes: आज भगवान यीशु के जन्म के उपलक्ष्य में क्रिसमस मनाया जा रहा है. इस दिन लोग अपने घरों को सजाते हैं और तोहफे देते हैं. इस खास मौके पर आप भी अपने खास लोगों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Merry Christmas 2025 wishes: आज पूरी दुनिया में क्रिसमस मनाया जा रहा है. इसी दिन भगवान यीशु मसीह का जन्म हुआ था. इस दिन लोग अपने घरों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाते हैं और एक- दुसरे को  तोहफे देते हैं, कभी-कभी तो सांता क्लॉज भी बनते हैं. इस खास मौके पर आप भी अपने प्रियजनों को ये दिल को छू लेने वाले क्रिसमस मैसेज भेज सकते हैं.

Merry Christmas 2025 Quotes

1. टीम-टीम करते तारे,

आसमान में छा गए सारे,

कहते हैं वो जोर-जोर से,

क्रिसमस मनाओ जोर-शोर से.

Merry Christmas!

2. ना कार्ड भेज रहा हूं

ना कोई फूल भेज रहा हूं, सिर्फ सच्चे दिल से

मैं आपको क्रिसमस की शुभकामनाएं भेज रहा हूं.

Merry Christmas!

3.सांता क्लॉज ने आपके घर को चुना,
खुशियों का गिफ्ट लेकर आया.

मेरी तरफ से आपको मिले स्नेह और प्यार का तोहफा,

मेरी क्रिसमस!

4. जिंगल बेल्स, जिंगल बेल्स

जिंगल ऑल द वे

व्हॉट फन इट इस टू राइड

इन अ होर्स ओपन स्लेज.

मेरी क्रिसमस!

5. क्रिसमस का ये प्यारा त्योहार

जीवन में लाएं खुशियां अपार

सांता क्लॉज आए आपके द्वार

शुभकामना हमारी करें स्वीकार.

मेरी क्रिसमस!

6. आया है क्रिसमस का त्योहार,

चलो मनाएं जमकर इस बार,

देते हैं आपको ढेर सारी बधाई,

खत्म करो आज सारी लड़ाई.

मेरी क्रिसमस!

7. सांता लाए आपके लिए उपहार,

जीवन में हो बस प्यार ही प्यार,

सब करें आपको दुलार,

क्रिसमस हो जाए आपका गुलजार.

मेरी क्रिसमस!

8. क्रिसमस के इस खास मौके पर,
आपको सभी खुशियां मिलें,

और आपका जीवन उज्जवल हो.

मेरी क्रिसमस!

9. आपके जीवन में सदा खुशियों का उजाला हो,

क्रिसमस आपके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आए!

मेरी क्रिसमस!

11. क्रिसमस का यह त्योहार आपके घर में सुख,

समृद्धि और शांति लेकर आए.

मेरी क्रिसमस!

12. सांता क्लॉस आपके जीवन को प्यार और खुशियों से भर दे.

आपको और आपके परिवार को मेरी क्रिसमस!

13. तारों की चमक और मोमबत्ती की रोशनी आपके जीवन को रोशन करे.

मेरी क्रिसमस!

14. आपके जीवन में प्यार,

शांति और खुशियों का आशीर्वाद हमेशा बना रहे.

मेरी क्रिसमस!

15. जिंगल बेल्स की धुन और सांता के तोहफे,

आपके जीवन को रंगीन और खास बना दें.

मेरी क्रिसमस!

16. चमकते तारों की रोशनी आपके सपनों को रोशन करें.

क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं !

17. जिंदगी की हर मुश्किल को सांता का प्यार दूर कर दें.

क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं!

18. क्रिसमस का उमंग और उत्साह,

हमेशा आपके जीवन को,

खुशियों से सराबोर रखे.

क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई.

19. इंसानों के दुख हरने को परमपिता परमेश्वर ने

अपने प्रिय पुत्र को धरती पर भेजा था

चरनी में अवतरित हुए थे प्रभु यीशु मसीह

प्रभु यीशू धरती से दुखों का नाश करें

और पापों का अंत करें.

क्रिसमस की आपको शुभकामनाएं.

20. देवदूत बनकर कोई आएगा

सारी आशाएं तुम्हारी पूरी कर जाएगा

क्रिसमस के इस शुभ दिन पर तोहफे खुशियां दे जाएगा.

21. फरिश्ता बनकर आएगा कोई

सारी उम्मीदें पूरी करके जाएगा कोई

क्रिसमस के इस खास दिन पर

गिफ्ट में खुशियां देकर जाएगा कोई मैरी क्रिसमस!

Merry Christmas!

Shivashakti narayan singh

मूल रूप से चन्दौली जनपद के निवासी शिवशक्ति नारायण सिंह ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है. वर्तमान में वे इंडिया न्यूज़ के साथ कार्यरत हैं. एस्ट्रो (ज्योतिष) और लाइफ़स्टाइल विषयों पर लेखन में उन्हें विशेष रुचि और अनुभव है. इसके अलावा हेल्थ और पॉलिटिकल कवरेज से जुड़े मुद्दों पर भी वे नियमित रूप से लेखन करते हैं.तथ्यपरक, सरल और पाठकों को जागरूक करने वाला कंटेंट तैयार करना उनकी लेखन शैली की प्रमुख विशेषता है.डिजिटल मीडिया में विश्वसनीय और प्रभावी पत्रकारिता को लेकर वे निरंतर अभ्यासरत हैं.

Recent Posts

जब Porsche से निकले Satua Baba तो लोग रह गए दंग, माघ मेले में छाए लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन रखने वाले बाबा

Satua Baba: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में एक आध्यात्मिक गुरु…

Last Updated: January 15, 2026 08:09:48 IST

BMC Election 2026: इन पार्टियों का भविष्य तय करेगा मुंबई का मानुष, वोटिंग के लिए इन डॉक्यूमेंट्स को ले जा सकेंगे अपने साथ!

BMC Election 2026: लगभग तीन साल के इंतज़ार के बाद मुंबई एक नया नागरिक प्रशासन…

Last Updated: January 15, 2026 07:25:48 IST

US Iran News: क्या ईरान की धमकी से डर गए ट्रंप, मिडिल ईस्ट से वापस बुलाई अपनी सेना?

US Iran News: कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को अमेरिका ने बढ़ते क्षेत्रीय तनाव और…

Last Updated: January 15, 2026 06:54:14 IST

Aaj Ka Panchang 15 January 2026: 15 जनवरी 2026, देखें आज का पंचांग! जानें दिन का शुभ मुहूर्त, क्या है राहुकाल का समय?

Today panchang 15 January 2026: आज 15 जनवरी 2026, बुधवार का दिन हिंदू पंचांग के…

Last Updated: January 14, 2026 21:15:53 IST

DC W vs UP W: रोमांचक मुकाबले में जीती दिल्ली, यूपी की लगातार तीसरी हार, लिजेल ली फिफ्टी

वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…

Last Updated: January 14, 2026 22:54:11 IST

NEET PG 2025: माइनस स्कोर वाले भी बनेंगे स्पेशलिस्ट! कट-ऑफ में ऐतिहासिक गिरावट, जानें वजह

डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…

Last Updated: January 14, 2026 22:47:58 IST