Categories: देश

Merry Christmas 2025 Wishes: क्रिसमस के ये लेटेस्ट और दिल छू लेने वाले मैसेज, अपनों को भेजते ही खिल उठेगा हर चेहरा

Merry Christmas 2025 wishes: आज पूरी दुनिया में क्रिसमस मनाया जा रहा है. इसी दिन भगवान यीशु मसीह का जन्म हुआ था. इस दिन लोग अपने घरों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाते हैं और एक- दुसरे को  तोहफे देते हैं, कभी-कभी तो सांता क्लॉज भी बनते हैं. इस खास मौके पर आप भी अपने प्रियजनों को ये दिल को छू लेने वाले क्रिसमस मैसेज भेज सकते हैं.

Merry Christmas 2025 Quotes

1. टीम-टीम करते तारे,

आसमान में छा गए सारे,

कहते हैं वो जोर-जोर से,

क्रिसमस मनाओ जोर-शोर से.

Merry Christmas!

2. ना कार्ड भेज रहा हूं

ना कोई फूल भेज रहा हूं, सिर्फ सच्चे दिल से

मैं आपको क्रिसमस की शुभकामनाएं भेज रहा हूं.

Merry Christmas!

3.सांता क्लॉज ने आपके घर को चुना,
खुशियों का गिफ्ट लेकर आया.

मेरी तरफ से आपको मिले स्नेह और प्यार का तोहफा,

मेरी क्रिसमस!

4. जिंगल बेल्स, जिंगल बेल्स

जिंगल ऑल द वे

व्हॉट फन इट इस टू राइड

इन अ होर्स ओपन स्लेज.

मेरी क्रिसमस!

5. क्रिसमस का ये प्यारा त्योहार

जीवन में लाएं खुशियां अपार

सांता क्लॉज आए आपके द्वार

शुभकामना हमारी करें स्वीकार.

मेरी क्रिसमस!

6. आया है क्रिसमस का त्योहार,

चलो मनाएं जमकर इस बार,

देते हैं आपको ढेर सारी बधाई,

खत्म करो आज सारी लड़ाई.

मेरी क्रिसमस!

7. सांता लाए आपके लिए उपहार,

जीवन में हो बस प्यार ही प्यार,

सब करें आपको दुलार,

क्रिसमस हो जाए आपका गुलजार.

मेरी क्रिसमस!

8. क्रिसमस के इस खास मौके पर,
आपको सभी खुशियां मिलें,

और आपका जीवन उज्जवल हो.

मेरी क्रिसमस!

9. आपके जीवन में सदा खुशियों का उजाला हो,

क्रिसमस आपके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आए!

मेरी क्रिसमस!

11. क्रिसमस का यह त्योहार आपके घर में सुख,

समृद्धि और शांति लेकर आए.

मेरी क्रिसमस!

12. सांता क्लॉस आपके जीवन को प्यार और खुशियों से भर दे.

आपको और आपके परिवार को मेरी क्रिसमस!

13. तारों की चमक और मोमबत्ती की रोशनी आपके जीवन को रोशन करे.

मेरी क्रिसमस!

14. आपके जीवन में प्यार,

शांति और खुशियों का आशीर्वाद हमेशा बना रहे.

मेरी क्रिसमस!

15. जिंगल बेल्स की धुन और सांता के तोहफे,

आपके जीवन को रंगीन और खास बना दें.

मेरी क्रिसमस!

16. चमकते तारों की रोशनी आपके सपनों को रोशन करें.

क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं !

17. जिंदगी की हर मुश्किल को सांता का प्यार दूर कर दें.

क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं!

18. क्रिसमस का उमंग और उत्साह,

हमेशा आपके जीवन को,

खुशियों से सराबोर रखे.

क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई.

19. इंसानों के दुख हरने को परमपिता परमेश्वर ने

अपने प्रिय पुत्र को धरती पर भेजा था

चरनी में अवतरित हुए थे प्रभु यीशु मसीह

प्रभु यीशू धरती से दुखों का नाश करें

और पापों का अंत करें.

क्रिसमस की आपको शुभकामनाएं.

20. देवदूत बनकर कोई आएगा

सारी आशाएं तुम्हारी पूरी कर जाएगा

क्रिसमस के इस शुभ दिन पर तोहफे खुशियां दे जाएगा.

21. फरिश्ता बनकर आएगा कोई

सारी उम्मीदें पूरी करके जाएगा कोई

क्रिसमस के इस खास दिन पर

गिफ्ट में खुशियां देकर जाएगा कोई मैरी क्रिसमस!

Merry Christmas!

Shivashakti narayan singh

Recent Posts

सपना सच होने जैसा… जिस टीम के खिलाफ रोहित शर्मा ने ठोका 150 रन, उसी के कप्तान ने क्यों कहा ऐसा?

Mumbai vs Sikkim: बुधवार को रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में मुंबई…

Last Updated: December 26, 2025 00:14:40 IST

कोई जिम नहीं, कोई वेटलिफ्टिंग नहीं: 9 असरदार कार्डियो एक्सरसाइज जो आप आसानी से घर पर कर सकते हैं

घर में ही कार्डियो एक्सरसाइज करके फिटनेस पर काम किया जा सकता है. कार्डियोवस्कुलर एंड्योरेंस…

Last Updated: December 26, 2025 00:03:06 IST

क्रिकेट के 10 ऐसे रिकॉर्ड जिनका टूटना लगभग नामुमकिन, दिग्गजों के कारनामे सुन उड़ जाएंगे होश

Cricket Record: क्रिकेट के रिकॉर्ड अलग-अलग दौर से जुड़े हैं. कुछ टेस्ट क्रिकेट के सुनहरे…

Last Updated: December 25, 2025 23:42:54 IST

नौकरीपेशा निवेशकों को राहत! NPS से 100% तक पैसा निकालने का विकल्प

NPS के नए नियमों से निवेशकों को बड़ी राहत मिली है। अब 80% तक लंपसम…

Last Updated: December 25, 2025 23:35:37 IST

Cambodia Vishnu Statue History: कंबोडिया में तोड़ी गई भगवान विष्णु की मूर्ति का जानें इतिहास, कितनी थी ऊंचाई और क्या है इसका महत्व

Lord Vishnu Statue Destroyed In Cambodia: भारत में इसका कड़ा विरोध हो रहा है तो थाईलैंड…

Last Updated: December 25, 2025 22:47:07 IST