Hindi News / Indianews / Microsoft Crowdstrike Down Technology Failure Down Users System Or Blue Screen Of Death Error Airlines To Banks Halt Indianews

दुनिया भर में हुआ ये बड़ा टेक्नोलॉजी फेलियर, जानें एयरलाइन से बैंक तक क्या-क्या हुआ ठप

दुनिया भर में हुआ ये बड़ा टेक्नोलॉजी फेलियर, जानें एयरलाइन से बैंक तक क्या-क्या हुआ ठप | This big technology failure happened all over the world, know what all came to a halt from airlines to banks - IndiaNews

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज), Microsoft Server Outageपूरी दुनिया के विंडोज़ में एक दिक्कत सभी को परेशान कर रही है। जिस दिक्कत का नाम ब्लू स्क्रीन है। जिस वजह से Microsoft की सेवाएं भी पूरी तरह से बंद हो गई है। वहीं इस वजह से एयरलाइन्स से लेकर बैंक तक सर्विसेस सभी चीजें बाधित हो गई है। वहीं इस परेशानी के कारण कई यूजर्स को ब्लू स्क्रीन ता एरर देखना पड़ रहा है।

  • देश की सेवा हुई ठप
  • इश कारण से माइक्रोसॉफ्ट में आई परेशानी

क्यों शुरू हुई दिक्कत

दिक्कत की शुरूआत की बात करें तो ये नए क्राउड स्क्राइक अपडेट के बाद से ही शुरू हुई है। जिससे बड़ी सख्या में लोग प्रभावित हो गए है। वहीं अब माइक्रोसॉफ्ट  ने इसकी जानकारी को सभी के साथ साझा कर दिया है। इस दिक्क्त को शुक्रवार की सुबह क्लाउड सर्विसेस के बंद होने के बाद देखा गया। जिस वजह से अब हुनिया भर के कई इलाकों में इस परेशानी को देखा जा रहा है।

‘काम नहीं करते देते…’, राहुल गांधी ने अपनी पार्टी में खोजा चोर तो ये क्या बोल गईं अहमद पटेल के बेटी!

Microsoft Server Outage

Mahabharata युद्ध में दिया साथ लेकिन श्री कृष्ण ने पांडवों को जुआ खेलने से क्यों नहीं रोका

क्या था नया अपडेट?

माइक्रोसॉफ्ट के नए सर्विस हेल्थ स्टेटस अपडेट के मुताबिक बताया जाए तो परेशानी की शुरूआत Azure बैकेंड वर्कलोड के कॉन्फिग्रेशन में किए गए एक बदलाव के कारण हुआ है। जिस कारण से स्टोरेज और कंप्यूटर रिसोर्सेस में बाधा आ गई है। जिसकी वजह से ही कनेक्टिविटी फेलियर वाली परेशानी पैदा हुई।

कंपनी ने भी इस परेशानी में अफने यूजर्स को बताया है कि इस परेशानी के कारण Microsoft 365 सर्विसेस पर असर हो गया है। इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम करने वाली CrowdStrike ने होने वाली परेशानी को माना है। CrowdStrike के बारें में बताए तो ये एक साइबर सिक्योरिटी फर्म है। वहीं अब तक की जानकारी के मुताबिक फर्म के इंजीनियर्स ने उन कंटेंट को खोज लिया है, जिसकी वजह से दिक्कत हुई है।

इस तरह की आदत वाला व्यक्ति रहता है हमेशा कंगाल, Neem Karoli Baba ने बताया कारण

क्या आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं?

  • अगर आप भी इस समस्या से प्रभावित हैं, तो कंपनी ने इसे ठीक करने के लिए कदम पोस्ट किए हैं।
  • यूजर्स को सबसे पहले विंडोज को सेफ मोड या विंडोज रिकवरी एनवायरमेंट में बूट करना होगा।
  • इसके बाद उन्हें C:\Windows\System32\drivers\CrowdStrike डायरेक्टरी में जाना होगा।
  • इसके बाद उन्हें C-00000291*.sys फाइल को सर्च करके उसे डिलीट करना होगा।
  • आखिर में आपको अपने सिस्टम को सामान्य रूप से रीस्टार्ट करना होगा।

India News Monsoon Session: मानसून सत्र में सरकार छह नए विधेयक करेगी पेश, कार्य मंत्रणा समिति का किया गया गठन

Tags:

India newsindianewslatest india newsMicrosoftnews indiatoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue