India News (इंडिया न्यूज), Milind Deora : लोकसभा चुनाव का दो चरण पूरा हो चुका है। सभी पार्टियां तीसरे चरण चुनाव की तैयारी में जुटी है। इसी बीच राज्यसभा सांसद मिलिंद देवड़ा ने आज (बुधवार) साफ कर दिया है कि वो 20 सालों में पहली बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए निश्चित रुप से प्रचार करेंगे।
इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने कहा कि 20 साल में पहली बार मैं लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा। वहीं 44 वर्षों में पहली बार, मेरे पिता या मैं दक्षिण मुंबई में मतपेटी पर नहीं होंगे। एक उम्मीदवार के रूप में लगातार चार चुनावों के बाद, मैं प्रचार करने के लिए उत्सुक हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं दक्षिण मुंबई के निवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि राज्यसभा सांसद के रूप में, मैं स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमताओं से उनका प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा। आपका समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है। बता दें पूर्व कांग्रेस नेता ने जनवरी में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हुए थें।
Lok Sabha Election 2024: वरुण ने बड़ा दिल दिखाया, अब बारी गांधी परिवार की
दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट पर पांचवे चरण में चुनाव होना है। जहां से शिवसेना (शिंदे खेमा) ने पार्टी विधायक यामिनी जाधव को निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.