Hindi News / Indianews / Modi Cabinet An Atmosphere Of Discontent In The Nda Alliance This Big Leader Turned Down The Offer Of A Ministerial Post Indianews

Modi Cabinet : NDA गठबंधन में नाराजगी का माहौल, इस बड़े नेता ने ठुकराया मंत्री पद का ऑफर-Indianews

India News(इंडिया न्यूज), Modi Cabinet : नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। मोदी के साथ उनके कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे। माना जा रहा है कि इस कैबिनेट में 60 से ज्यादा नेता शामिल होंगे। उससे पहले एनडीए में खींचतान चल रही है। प्रफुल्ल पटेल ने जताई […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज), Modi Cabinet : नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। मोदी के साथ उनके कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे। माना जा रहा है कि इस कैबिनेट में 60 से ज्यादा नेता शामिल होंगे। उससे पहले एनडीए में खींचतान चल रही है।

प्रफुल्ल पटेल ने जताई नराजगी

दरअसल, महाराष्ट्र से एनडीए के सहयोगी अजित पवार की पार्टी एनसीपी नाराज नजर आ रही है। एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि उन्हें बीजेपी की तरफ से राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया।

2050 तक  इंडोनेशिया को पछाड़ ये देश बन जाएगा दुनिया का सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश, जाने भारत पर इसका क्या पड़ेगा असर?

PM Modi

India vs Pakistan मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा का बयान, पिच पर उठाए सवाल-Indianews

प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि मैं पहले भी कैबिनेट मंत्री रह चुका हूं, इसलिए अब मैं अपना पद नहीं खोना चाहता। उन्होंने कहा कि ऐसा करना उनका डिमोशन होगा। प्रफुल्ल यूपीए सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री के तौर पर काम कर चुके हैं।

अजित पवार ने कही यह बात

वहीं, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा कि प्रफुल्ल पटेल केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं और हमें स्वतंत्र प्रभार वाला राज्य मंत्री लेना सही नहीं लगा। इसलिए हमने बीजेपी से कहा कि हम कुछ दिन इंतजार करने को तैयार हैं, लेकिन हमें कैबिनेट मंत्रालय चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि आज हमारे पास एक लोकसभा और एक राज्यसभा सांसद है, लेकिन अगले 2-3 महीनों में हमारे पास राज्यसभा में कुल 3 सदस्य होंगे और संसद में हमारे सांसदों की संख्या 4 हो जाएगी। इसलिए हमने कहा कि हमें एक (कैबिनेट मंत्रालय) सीट दी जानी चाहिए।

Tags:

ajit pawarIndia newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue