India News(इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारी चरम पर है। सारी पार्टियां मतदाताओं को साधने के लिए लगातार रैली और सभाएं आयोजित कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत कर हैं।
पीएम मोदी चुनाव अभियान की शुरुआत आज (रविवार) मेरठ में एक रैली से करेंगे। जहां भाजपा ने अभिनेता अरुण गोविल को मैदान में उतारा है। राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करेंगे। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद होंगे।
pm modi
बता दें कि दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन द्वारा दिल्ली के रामलीला मैदान में लोकसतंत्र बचाओं महारैली का आयोजन किया गया है। जहां विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने सत्तारुढ़ भाजपा दल पर जमकर हमला बोला है। इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं। उनके अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे समेत विपक्ष के तमाम नेता मौजूद हैं।