इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
मोहाली स्थित पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस विंग (Punjab Police Intelligence Wing) के मुख्यालय के बाहर सोमवार रात को हुए धमाके (Mohali bomb blast) के सिलसिले में एक आरोपी को फरीदकोट से गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों से यह जानकारी मिली है। आरोपी 26 बर्षीय निशान सिंह (Nishan Singh) तरनतारन जिले के भिखीविंड थानांतर्गत कुल्ला गांव का रहने वाला है। उसके पिता का नाम प्रगट सिंह है।
निशान सिंह पर कई मामले दर्ज
निशान सिंह (Nishan Singh) पर एनडीपीएस अधिनियम और आर्म्स एक्ट के अंतर्गत करीब 13 मामले दर्ज हैं। वह फरीदकोट की जेल में बंद भी रह चुका है। जानकारी के अनुसार फरीदकोट पुलिस ने ही निशान सिंह (Nishan Singh) को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया है।
बाद में उसे मोहाली पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में इस गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। पुलिस इसके अलावा लगातार कई जगह छापे मार रही है। पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस विंग का मुख्यालय मोहाली के सेक्टर-77 में है। राकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) से इसे निशाना बनाया गया है। सूबे की सभी एजेंसी धमाके के बाद अलर्ट हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें: श्रीलंका में शूट आन साइट का आदेश जारी, सोमवार को हिंसा में सांसद समेत हुई थी पांच
यह भी पढ़ें: मोहाली ब्लास्ट मामले में खुलासा, जांच में पााकिस्तान में बना पाया गया राकेट ग्रेनेड
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube