India News (इंडिया न्यूज), Mohan Bhagwat On Bangladesh Violence Against Hindu: बांग्लादेश में शेख हसीना (Sheikh Hasina) को भगाने के बाद उग्रवादियों ने सारी हदें पार कर दीं। यहां पर हिदुओं के साथ हुई बर्बरता दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। कई देशों ने बांग्लादेश के आलाकमानों को हालातों के कंट्रोल करने की बात कही है। वहीं, पड़ोसी देश भारत में भी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर आपत्ति जताई जा रही है। हाल ही में इस पर RSS प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं की दशा को लेकर बड़ी बात कह दी है।
भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोहन भागवत ने पड़ोसी देश बांग्लादेश के हालातों पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा ‘पड़ोसी देश में बहुत ज्यादा अशांति फैल रही है। वहां पर रह रहे हिंदू भाइयों को बिना किसी गलती के बहुत कुछ सहना पड़ रहा है’। मेहन भागवत ने कहा कि है कि उनकी रक्षा भारत की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि ‘विश्व हित के लिए स्वयं को समायोजित करना भी हमारी परंपरा रही है। पिछले कुछ सालों में आपने देखा होगा कि जब भी कोई मुसीबत में था, हमने किसी पर हमला नहीं किया, उसकी मदद की. इस बार भी हमें यही करना है’।
Mohan Bhagwat On Bangladesh Violence Against Hindu
Sheikh Hasina भारत में बैठे-बैठे हो सकती हैं बर्बाद, Bangladesh दूर से करेगा ये कांड?
स्वतंत्रता दिवस पर मोहन भागवत ने ‘आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अनगिनत लोगों के बलिदान’ को याद किया है। बता दें कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई हिंसा दुनिया भर में चिंता का विषय बनी हुई है। जिसकी वजह से वहां की अंतरिम सरकार और आर्मी पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, वहां की सरकार ने उग्रवादियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने का दावा किया है।
Sheikh Hasina को भारत से उठा ले जाएगा इंटरपोल? बांग्लादेश ने चली नई चाल, जानें क्या है रेड नोटिस