Hindi News / Indianews / Mohan Bhagwat Rss Mha Z Plus Security Advance Liaison Elevated Bjp Rss

किससे डर रहे RSS के मोहन भागवत? PM मोदी और अमित शाह के स्तर की मिली सिक्योरिटी, बढ़ी हलचल

Mohan Bhagwat Security: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा प्रोटोकॉल को जेड प्लस से बढ़ाकर एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (एएसएल) कर दिया गया है।

BY: Reepu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Mohan Bhagwat Security: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा प्रोटोकॉल को जेड प्लस से बढ़ाकर एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (एएसएल) कर दिया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यही सिक्योरिटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी मिली हुई है। भागवत की सुरक्षा की समीक्षा के आधार पर एक पखवाड़े पहले सुरक्षा बढ़ाने को अंतिम रूप दिया गया था, जो गैर-भाजपा दलों द्वारा शासित राज्यों की उनकी यात्राओं के दौरान कथित तौर पर “ढीली” पाई गई थी।भागवत की जेड-प्लस सुरक्षा में सीआईएसएफ से प्रतिनियुक्ति पर आए अधिकारी और गार्ड शामिल थे। दिल्ली में सूत्रों ने बताया कि आरएसएस प्रमुख कट्टरपंथी इस्लामी संगठनों सहित कई संगठनों के निशाने पर हैं।

“एएसएल सुरक्षा”

देश में किस पार्टी के पास है सबसे ज्यादा मुस्लिम सांसद ? पहले स्थान पर है कांग्रेस, दूसरे नंबर पर है ये पार्टी, नाम जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश

राष्ट्रीय स्वयंसेवक के प्रमुख मोहन भागवत (फोटो- ट्विटर)

उनके बढ़ते खतरे के बारे में विभिन्न एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर गृह मंत्रालय ने भागवत को “एएसएल सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति” की श्रेणी में रखा है। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आधिकारिक तौर पर अपग्रेड के बारे में सूचित कर दिया गया है। एएसएल के तहत जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य और इस स्तर की सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति की सुरक्षा से संबंधित अन्य विभागों जैसी स्थानीय एजेंसियों की भागीदारी अनिवार्य है। सूत्रों ने बताया कि इसमें बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे के साथ तोड़फोड़ विरोधी जांच शामिल है। हेलीकॉप्टर यात्रा की अनुमति केवल विशेष रूप से डिजाइन किए गए हेलीकॉप्टरों में दी जाएगी और निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार होगी।

Jammu Kashmir: कुलगाम में आतंकियों की बड़ी साजिश को सेना ने किया नाकाम, हथियार के साथ छह गिरफ्तार

Tags:

indianewslatest india newsmhaMohan Bhagwatnews indiaRSSआरएसएसइंडिया न्यूजमोहन भागवत
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue