संबंधित खबरें
IIT Madras के डायरेक्टर ने किया गोमूत्र की महिमा का गुणगान, वीडियो वायरल होते ही छिड़ गई तीखी बहस
नशीली दवा खिलाकर पत्नी का बनाया अश्लील वीडियो, फिर दोस्त के साथ मिलकर किया ऐसा घिनौना काम कि…
Sanjay Roy को उम्रकैद की सजा पर खत्म नहीं हुआ केस, पीड़िता के परिवार ने किया नया ऐलान, 17 लाख मुआवजे को मारी लात
भरी सभा में बूढ़ी अम्मा ने केजरीवाल की कर दी भयंकर बेइज्जती, वीडियो देख कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बचे आप नेता
कोर्ट में चीख-पुकार कर रहा था Sanjay Roy, जज ने मां को लेकर कह दी ऐसी बात, बंद हो गया 'हैवान' का मुंह
Harsha Richhariya किससे करेंगी शादी? मां-बाप ने खोला 2 लड़कों का राज, 'साध्वी' की पर्सनल लाइफ फिर हुई वायरल
सर्दियों का मौसम जारी हैं जिसमें खानपान का अपना विशेष महत्व होता हैं सर्दियां आते ही मीठे का तो अंदाज बदल जाता हैं अगर आप सर्दियों में कुछ मीठा बनाने की सोच रहे हैं, तो आज हम लेकर आए हैं आपके लिए मूंग दाल का हलवा बनाने की रेसिपी देसी घी से भरपूर इस हलवे की खुशबू ही आपको इसे चखने पर मजबूर कर देगी तो आइये जानते हैं इसकी रेसिपी।
भिगोई हुई मूंग की दाल
चीनी – 1 ½ कप
घी – 1 कप
दूध – 500 मिली
बादाम – 4 से 6
काजू – 4 से 6
पिस्ता – 8 से 10
किशमिश – 1/3 कप
इलायची पाउडर – ½ छोटा चम्मच
खोया / मावा – 1 कप
1.सबसे पहले सभी ड्राई फ्रूट्स को छोटा-छोटा काटकर रख लेंगे और केसर को आधी कटोरी दूध में भिगो देंगे अब मिक्सी में भीगी हुई दाल का दरदरा पेस्ट तैयार कर लें।
2.अब पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें और गैस पर कढ़ाही चढ़ा दें कढ़ाही में सामग्री अनुसार घी गर्म करें फिर इसमें दाल का पेस्ट डालकर लगातार चलाएं।
3.याद रहे इस दौरान आपको गैस को लो फ्लेम पर रखना है अगर आप मीडियम फ्लेम पर इसे पकाएंगे तो हलवे का रंग ब्राउन का हो जाएगा, लो फ्लेम पर बढ़िया पीला-पीला हलवा बनता है।
4.जब कढ़ाही में दाल के दाने अलग-अलग होना शुरू हो जाएं तो 2 मिनट गैस को ढककर रख दें इतने में एक पैन में एक चम्मच घी डालकर ड्राई फ्रूट्स रोस्ट कर लें ड्राई फ्रूट्स को एक बाउल में निकाल लें।
5.दूसरी तरफ भुन रही दाल को वापस चलाना शुरू करें जब दाल घी छोड़ना शुरू कर दें तो अगले 5 मिनट तक इसे और पकाएं। भुनने के बाद दाल का कलर आपको पीला नजर आएगा।
6.इस हलवे को बनाने के लिए नॉन स्टिक कढ़ाही ही लें ताकि हलवा चिपके नहीं अब हम दाल में आधा लीटर दूध डालेंगे। गैस को बंद ना करें। ऊपर दूध में भीगी हुई केसर, इलायची पाउडर डाल दें।
7.अब इसे लागतार चलाएं जब तक दाल सारा दूध सोख ना लें जब दाल सूख जाए तो ऊपर से चीनी डाल दें फिर चीनी पिघलने तक चलाएं।
8.अब हलवे को ढककर रख दें जब तक हलवा फिर से घी ना छोड़ने लगे ऊपर से इसमें खोया मिला दें इससे स्वाद और बढ़िया हो जाएगा।
9.अब इसे ढककर रख दें जब हलवा घी छोड़ता हुआ नजर आए तो कढ़ाही का ढक्कन हटाकर इसे 15 मिनट तक फिरसे चलाएं अब ऊपर से रोस्ट किए हुए ड्राई फ्रूट्स डालकर गर्मा-गर्म सर्व करें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.