Hindi News /
Indianews /
Mother Dairy After Amul Mother Dairy Also Increased The Price Of Milk The Price Is Applicable In Delhi Ncr Indianews
Mother Dairy: अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, दिल्ली-एनसीआर में कीमत लागू-Indianews
India News(इंडिया न्यूज), Mother Dairy: अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी बढ़ा दिया दूध का रेट, दिल्ली-NCR में नई कीमत लागू अमूल की तरह मदर डेयरी ने भी कीमत में दो रुपए का इजाफा किया है। मदर डेयरी ने बताया कि वह 3 जून, 2024 से सभी ऑपरेटिंग बाजारों में अपने तरल दूध […]
India News(इंडिया न्यूज), Mother Dairy: अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी बढ़ा दिया दूध का रेट, दिल्ली-NCR में नई कीमत लागू अमूल की तरह मदर डेयरी ने भी कीमत में दो रुपए का इजाफा किया है। मदर डेयरी ने बताया कि वह 3 जून, 2024 से सभी ऑपरेटिंग बाजारों में अपने तरल दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर रही है। मदर डेरी के रेट में बढ़ोतरी का ऐसान अमूल के रेट के बाद आया है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
रविवार को अमूल ने दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया। यह नई कीमत 3 जून से देशभर में लागू हो गई है। अमूल के इस फैसले के ठीक अगले दिन सोमवार को मदर डेयरी ने भी दूध का रेट बढ़ा दिया है। हालांकि कीमत में इजाफा केवल दिल्ली- एनसीआर के लिए किया गया है। अमूल की तरह मदर डेयरी ने भी कीमत में दो रुपए का इजाफा किया है। मदर डेयरी ने बताया कि वह 3 जून, 2024 से सभी ऑपरेटिंग बाजारों में अपने तरल दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर रही है। ये सिर्फ राजधानी में लागू किया गया है।
दिल्ली-NCR में लागू दाम
दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध अब 68 रुपए प्रति लीटर में मिलेगा। टोन्ड मिल्क की कीमत 56 रुपए प्रति लीटर होगी। वहीं डबल-टोन्ड दूध 50 प्रति लीटर की रेट पर मिलेगा। भैंस का दूध 72 रुपए प्रति लीटर और गाय का दूध 58 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। सभी तरह के दूध की कीमतों में दो-दो रुपए का इजाफा किया गया है। मदर डेयरी ने यह फैसला लोकसभा चुनाव के नतीजों के ठीक एक दिन पहले लिया है।