India News (इंडिया न्यूज), MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के टिकट बटवारे के बाद कार्यक्रताओं में काफी खटास देखने को मिल रही है। हालांकि ये मदभेद ज्यादातर कांग्रेस में देखने को मिल रहा है। जिसे देखते हुए कांग्रेस ने अपनी तीन लिस्टों में अब तक 7 उम्मीदवारों के टिकट बदले हैं।
बुधवार को भी कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में तीसरी लिस्ट जारी की, जिसमें उसने अपने कुछ उम्मीदवारों के टिकट काटेहै। इसमें सुमावली, पपिरिया, बड़नगर और जावरा सीट के उम्मीदवारों शामिल हैं। टिकट काटकर कांग्रेस ने सुमावली से कुलदीप सिकरवार की जगह अजब सिंह कुशवाहा को उम्मीदवार घोषित किया। वहीं, पिपरिया से गुरु चरण खरे की जगह विरेंद्र बेलवंशी, बड़नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी की जगह मुरली मोरवल और जावरा से हिम्मत श्रीमाल की जगह विरेंद्र सिंह सोलंकी को टिकट दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः-
Viral Video: आखिर क्यों ‘Zombie’ बनी अमेरिका की महिलाएं? वजह जानकर रह जाएंगें हैरान
MP Election 2023: निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर, यहां से लड़ सकती हैं चुनाव