India News (इंडिया न्यूज़), MP Teerth Yatra Yojna, भोपाल: मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के तहत सरकारी खर्च पर हवाई यात्रा करने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को ‘मुख्यमंत्री तीरथ यात्रा योजना’ के तहत 32 वरिष्ठ नागरिकों के जत्थे को भोपाल से यूपी के प्रयागराज जाने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना से अब तक 782 विशेष ट्रेनों में 7,82,000 बुजुर्गों ने तीर्थ यात्रा की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना का लाभ राज्य के बुजुर्गों को आसानी से उपलब्ध कराने के लिये मई से जुलाई माह की प्रभावी कार्ययोजना तैयार की, जिसका शुभारंभ 21 मई को भोपाल से प्रयागराज तक किया जायेगा।
इसी क्रम में 23 मई को आगर-मालवा जिले के श्रद्धालु इंदौर एयरपोर्ट से शिरडी के लिए रवाना होंगे। जबकि 25 मई को बैतूल जिले के श्रद्धालु भोपाल एयरपोर्ट से आगरा एयरपोर्ट होते हुए मथुरा-वृंदावन के लिए रवाना होंगे। 26 मई को देवास के श्रद्धालु इंदौर एयरपोर्ट से शिरडी के लिए और 3 जून को खंडवा के तीर्थयात्री इंदौर एयरपोर्ट से कोलकाता होते हुए गंगासागर के लिए रवाना होंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर हेल्प सेंटर बनाया गया है।
यहां भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.