संबंधित खबरें
डॉक्टर बिटिया के 'हैवान' ने जेल में दिखाए नखरे, उम्रकैद की सजा होते ही जेलर से कर दी ये डिमांड, सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें
फाड़ डाला गर्भवती गाय का शरीर, पेट से बच्चा निकाल कर किया घिनौना काम, भारत के इस राज्य में हुआ कलियुग का भयानक पाप
इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में सुनील कुमार पाठक की पुस्तक 'लीगल फर्स्ट एड' का विमोचन
'लोगों को हमेशा राष्ट्र को पहले रखना चाहिए…' UCC पर उपराष्ट्रपति धनखड़ का बड़ा बयान, सुनकर विरोध करने वालों के उड़े होश
ठंड से राहत के बाद दिल्ली में कल बारिश होने के आसार, देश के अन्य राज्यों में जान लीजिए क्या है आज का मौसम?
Petrol-Diesel Latest Price:दिल्ली समेत प्रमुख महानगरों में जान ले क्या है आज की पेट्रोल-डीजल की कीमत?
India News (इंडिया न्यूज़), MP Kartikeya Sharma: सांसद कार्तिकेय शर्मा ब्रेव सोल्स अवार्ड 2023 कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस दौरान उनका बुके और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद कार्तिकेय शर्मा के अध्यापक भी मौजूद रहे, जिन्हें देख कार्तिकेय शर्मा गदगद हो उठे। जिस स्कूल से उन्होंने पढ़ाई की उस स्कूल के अध्यापको ने सांसद की उपलब्धियों पर उन्हें बधाई दी और कहा कि गर्व की बात है कि हमारा स्टूडेंट आज इस मुकाम पर है। वहीं अपनी स्कूल टीचर के द्वारा खुद को सर कहने पर कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि आप मेरे गुरु मेरे टीचर है आपका स्थान सर्वोपरि है आप मुझे सर न कहें।
वहीं, अध्यापक अनिल जोहर अपने ही शिष्य सांसद कार्तिकेय शर्मा से अवार्ड लेते हुए भावुक हो गए और कहा कि यह मेरे लिए आज गर्व की बात और साथ ही विश्व के हर गुरु हर शिक्षक के लिए गर्व की बात कि जिस स्टूडेंट को पढ़ाया हो उसी से बेस्ट टीचर का अवार्ड मिले।
ब्रेव सोल्स अवार्ड्स 2023 में देश एक विभिन्न स्कूलों से आये अध्यापको को सन्मानित करते हुए राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि ये बहुत प्राउड और इंपोर्टेंट मौक़ा है मेरे लिये, मैं ऑर्गनाइज़र्स को थैंक्स करता हूँ कि इस कार्यक्रम के माध्यम से मुझे मेरे टीचर्स से मिलने का मौक़ा मिला और मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा। मेरे शिक्षकों ने ही मुझे सीखने और बढ़ने में मदद की और आज जहां मैं हूँ उसके लिये इन्स्पायर किया।
उन्होंने कहा कि टीचर्स का रोल क्लासरूम तक सीमित नहीं बल्कि उससे बहुत ज़्यादा है। अमृत काल के अगले 25 सालों में भारत के विश्व गुरु बनने के रास्ते को भी आकार देने माँ भारतीय शिक्षकों का महत्वपूर्ण रोल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के वीज़नरी लीडरशिप और यूथ और एजुकेशन पर व्यू से मैं प्रभावित हूँ और उनकी सोच के साथ हूँ। उनके मार्गदर्शन में हमने कई फील्ड में बेहतरीन काम किया है।
उन्होंने कहा कि ऑव्टोबर में इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन में मैंने भाग लिया और वहाँ एजुकेशन पर डिस्कस हुआ जिसमे ये कहा गया कि लर्निंग अनएंडिंग प्रोसेस है और इसमें शिक्षक एक महत्वपूर्ण इंस्ट्रूमेंट है। टीचर ही हमारे दिमाग़ में इम्प्रैशन छोड़ता है की ज़िंदगी क्या है। हर आस्पेक्ट से कैसे सीखना है।
उन्होंने कहा कि मैंने चंडीगढ़, अंबाला,दिल्ली और ऑक्सफ़ोर्ड में पढ़ाई की है मेरी वाइफ ने कैंब्रिज से पढ़ाई की है। पार्लियामेंट में आने के बाद मैं मीडिया बिज़नेस में समय कम दे पा रहा था, लेकिन मेरी वाइफ ने मेरा साथ दिया। उन्होंने कहा कि आज आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के ज़माने में टीचर जो पढ़ाते हैं वो अलग अलग ज़रियों से मिल जाता है लेकिन इसमें वो ह्यूमन एप्रोच और वैल्यू सिस्टम नहीं है। जिसकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि इस बदलते जमाने में टीचर्स को भी लाइफलोंग लर्नर बनने की ज़रूरत है एवोल्व होने की ज़रूरत है। पहली बार देश में ऐसे प्रेसिडेंट और प्राइम मिनिस्टर हैं जो इंडिपेंडेंट इंडिया में पैदा हुए हैं। सभी रिस्पेक्टेड टीचर्स को कहा की आप देश की नींव रख रहे हो। वैल्यू सिस्टम के लिये जो प्राइम मिनिस्टर की आइडियोलॉजी और प्लान है मैं उसके साथ हूँ।
Also Read: Amit Shah: सनातन धर्म पर DMK नेता के विवादित बयान पर गृहमंत्री अमित शाह का जोरदार पलटवार, विपक्षी गठबंधन…
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.