संबंधित खबरें
PM Modi और वसुंधरा राजे के बीच क्यों आ गई थीं दूरियां? क्या हैं इस मुलाकात के सियासी मायने
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के किए अंतिम दर्शन, तेजा खेड़ा पहुंच दी श्रद्धांजलि
चारों तरफ चीख पुकार, मौत का मंजर जानिए मुंबई नाव पलटने के बाद कैसी थी स्थिति?
जयपुर से सामने आया तबाही का CCTV फुटेज, भयावह मंजर देख कांप जाएगी रुह
हंगामेदार रहा संसद का शीतकालीन सत्र,लोकसभा करीब 62 घंटे और राज्यसभा तकरीबन 43 घंटे चली
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ गए जमीन के रेट; CM योगी ने किए कई बड़े ऐलान
India News MP (इंडिया न्यूज़),Damoh News: दमोह के तेजगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित सहकारी समिति बैंक की शाखा में चोरों ने दीवार में छेद कर साढ़े 7 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। आपको बता दें कि घटना शुक्रवार रात की है। शनिवार को बैंक प्रबंधन को इस बात की जानकारी मिली। कैबिनेट बैठक के चलते पुलिस सिग्रामपुर नौकरी में लगी थी, लेकिन रात को ही बैंक पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अज्ञात चोरों ने लॉकर का 1 दराज को तोड़कर उसमें से रखे 7 लाख 50 हजार रुपए निकाले। जबकि दूसरी दराज को खोलने में संभवत: वह सफल नहीं हुए, जिससे दराज में रखे 15 लाख 50 हजार रूपये चोरी होने से बच गए। लेकिन मामला अभी पूरा संदिग्ध बना हुआ है कि आखिर 1 दराज ही क्यों चोरो ने खोली।
आपको बता दें कि पूरे मामले को लेकर बैंक प्रबंधक पंकज मिश्रा ने पुलिस को कहा कि सहकारी समिति के अंदर ही यह शाखा संचालित होती है। बैंक में 22 लाख 50 हजार रुपए तिजोरी में रखे थे, जो अलग-अलग दराज में थे। समिति भवन की दीवार में पीछे से छेद करके अज्ञात चोर बैंक में घुसे और साढ़े 7 लाख रुपए की चोरी की और 15 लाख रुपए दूसरी दराज में थे जो चोरी होने से बच गए। बैंक में CCTV कैमरे लगे हैं, लेकिन उनमें कुछ खराबी आ गई है।
पूरे मामले में सबसे अधिक संदिग्ध बात सामने आई है वह यह है कि जब चोर चोरी करने के मुख्य उद्देश्य से आए ही थे तो वह केवल 7.50 लाख रुपए ही क्यों चोरी करके ले गए। 15 लाख रुपए क्यों छोड़ दिए। जब वह एक दराज तोड़ सकते हैं तो क्या उन्होंने दूसरी दराज तोड़ने की कोशिश नहीं की होगी। बैंक के अधिकारी इस मामले में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। यही बात पुलिस को समझ में नहीं आ रही है कि जब चोरों को चोरी ही करनी थी तो वह इतने पैसे ही क्यों लेकर गए।
Rohtas News: सोन नदी में नहाने गए 7 बच्चे डूबे, 5 शव बरामद ; दो की तलाश जारी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.