Hindi News / Indianews / Mp Ravi Kishan Gave A Big Statement Regarding The Cm Face In Delhi There Was A Stir In The Organization Know What He Said

'Delhi CM का नाम आएगा तो सबके मुंह खुले रह जाएंगे', रवि किशन ने लीक कर दी अंदर की बात, BJP में ऐसा क्या होने वाला है?

गोरखपूर से सांसद रवि किशन ने आगे कहा कि, जो टीवी पर चलता है और हम जो सोचते हैं नाम उससे भी विपरीत होता है।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Ravi Kishan On Delhi CM Face : दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने आप को हराकर 27 साल बाद राजधानी की सत्ता में वापसी की है। आतिशी को छोड़कर आप के सभी दिग्गज नेता केजरीवाल, मनीष सिसोदिया सौरभ भारद्वाज तक सभी को अपनी सीटों पर हार गए हैं। अब सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है 27 साल बाद बीजेपी अपने किस नेता को दिल्ली का सीएम बनाएगी? इस सवाल पर बीजेपी सांसद रवि किशन का भी बयान सामने आया है।

गोरखपूर के सांसद ने कहा है कि, कयास मत लगाएं, जब नाम आएगा तो सब लोगों का मुंह खुला रह जाएगा। उनके इस बयान ने सभी को चौंका दिया है। दिल्ली विधानसभा चुनावों में मिली जीत पर सांसद ने सभी को बधाई और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है।

फ्री फ्री फ्री…अब बिना किसी सब्सक्रिप्शन के बना सकेंगे घिबली स्टाइल इमेज, ChatGPT के मालिक ने किया बड़ा ऐलान, सुन नाचने लगे लोग

Ravi Kishan On Delhi CM Face

PM Modi-Macron साथ मिलकर खोलेंगे Trump के खिलाफ मोर्चा, अब होगी AI वाली जंग, जाने किसकी होगी जीत

‘कार्यकर्ता और पार्षद भी बन सकता है मुख्यमंत्री’

रवि किशन ने मुख्यमंत्री के सावल पर आगे कहा कि, इस संगठन की यही ताकत है कि यहां पर एक कार्यकर्ता और एक पार्षद भी मुख्यमंत्री बन सकता है। आखिरी चेयर में बैठा व्यक्ति भी रातों-रात स्टार बन सकता है। यह बीजेपी की सबसे बड़ी शक्ति है और यह कार्यकर्ताओं की पार्टी है। उन्होंने हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्रियों के नाम का उदाहरण दिया।

गोरखपूर से सांसद रवि किशन ने आगे कहा कि, जो टीवी पर चलता है और हम जो सोचते हैं नाम उससे भी विपरीत होता है। पूर्वांचल समुदाय से दिल्ली का मुख्यमंत्री होगा इस सवाल पर बीजेपी सांसद ने कहा कि हमारा आलाकमान बहुत ही बुद्धिमान और बुद्धजीवी है। ये देश आने वाले समय में विकसित भारत और विश्व गुरु बनेगा। महाकुंभ पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि महाकुंभ को लेकर कहा सनातन जाग चुका है, अगर सनातनी वहां पर जा रहे हैं तो उसमें किसी को क्या दिक्कत है सब मौज मस्ती कर रहे हैं खुश हैं।

जल्द होगा मुख्यमंत्री का ऐलान

बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है और खबरों की माने तो जल्द ही पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जा सकता है। सीएम की लिस्ट इस वक्त कई नाम चल रहे हैं। इसमें सबसे आगे केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से हराने वाले प्रवेश वर्मा का नाम सबसे आगे है।

घुसपैठियों की खैर नहीं, पाक का हर नापाक आतंकी जाएगा जहन्नुम, भारत ने तैयार किया ALL Out प्लान

Tags:

CM FaceDelhiRavi kishanRavi Kishan On Delhi CM Face
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue