देश

Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत कोई साजिश या कुकर्मों का अंजाम, जानें जनता की राय

India News, (इंडिय़ा न्यूज़), Mukhtar Ansari Death: 60 से उपर मामलों का अपराधी गैगस्टर मुख्तार अंसारी का कल (गुरुवार) रात हार्ट अटैक से निधन हो गया। जिसके बाद देशभर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस घटना पर अपनी राय और प्रतिक्रियाएं दी है। कुछ लोगों ने इसे साजिश बताया है। वहीं कुछ लोगों ने इसे उसके कुकर्मों का अंजाम बताया है। हालांकि मौत की ख़बर से कुछ दिनों पहले मुख्तार अंसारी ने यह दावा किया था कि उनके खाने में जहर मिलाया गया है। जिसकी वजह से उनकी तबीयत खराब हो रही है।

जानें जनता राय

मुख्तार अंसारी की मौत की बड़ी वजह आप क्या मानते हैं? जिसके जबाव में 47.48 प्रतिशत लोग ने हार्ट अटैक बताया। वहीं 5.02 प्रतिशत लोगों ने धीमा जहर बताया। हालांकि 12.78 प्रतिशत लोगों ने जेस में शाजिश कहा वहीं 22.83 प्रतिशत लोगों का जबाव उम्र का असर था। इसके अलावा 11.89 प्रतिशत लोगों के पास कोई जबाव नहीं था

क्या मुख्तार अंसारी के जनाज़े पर वोट बैंक कि सियासत हो रही है? 52.51 प्रतिशत लोगों का जबाव हां, वहीं 38.81 प्रतिशत लोगों ने नहीं कहा। इसके अलावा 8.68 प्रतिशत लोगों ने इसका जबाव कह नहीं सकते दिया।

पुणे में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश, मौत को टक से छूआ फिर रेलवे स्टाफ ने बचा ली जान, देखें वीडियो

आपकी नज़र में मुख्तार अंसारी छवि क्या है? जिसमें 44.76 प्रतिशत लोगों कुख्यात अपराधी वहीं 25.57 प्रतिशत लोगों ने राजनेता बताया। इसके अलावा 22.37 प्रतिशत लोगों ने गरीबों का मसीहा कहा और 7.30 प्रतिशत लोगों ने इसका जबाव नहीं दिया।

सर्वे के चौथे सवाल में पूछा गया कि क्या मुख्तार के मौत का असर यूपी के 80 लोकसभा सीटों पर पड़ेगा? जिसके जबाव में 47.04 प्रतिशत लोगों ने असर होगा बताया। वहीं 45.66 प्रतिशत लोगों ने कोई असर नहीं होगा। इसके अलाव 7.30 प्रतिशत लोगों का जबाव कह नहीं सकते रहा।

भेजे अपनी राय

आंकड़े हमारे, फैसला आपके में हम आपसे जुड़े हर मुद्दे को आंकड़ों के जरिए रखने की कोशिश करते हैं। आप भी कोई राय देना चाहते हैं तो रोजाना रात 9 बजे इंडिया न्यूज़ पर आंकड़े हमारे, फैसला आपका देखिए और अपनी राय हमें ई-मेल kkamla22@gmail.com पर भेजिए।

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

पंचामृत अभिषेक के बाद किया गया रामलला का श्रृंगार, पहनाया गया हीरो से जड़ा मुकुट

India News (इंडिया न्यूज़),Ram Mandir Anniversary: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…

27 minutes ago

यहां लागू हुआ ‘हम 2 हमारे 3’ का फॉर्मूला, तीसरा बच्चा होने पर मिलेंगे 51 हजार रुपये

India News (इंडिया न्यूज), Jabalpur News: मध्य प्रदेश में अब तीसरा बच्चा पैदा करने पर…

29 minutes ago