India News (इंडिया न्यूज),Kunal Kamra Controversy:कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दरअसल, खार पुलिस ने कुणाल कामरा के घर समन भेजकर उन्हें आज सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा है। कुणाल अभी मुंबई में नहीं हैं। MIDC पुलिस ने स्टैंड-अप कॉमेडी शो के दौरान कुणाल कामरा के मजाक के लिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जिसे आगे की जांच के लिए खार पुलिस को सौंप दिया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कामरा ने कल पुलिस से कहा था कि वह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर किए गए अपने कटाक्ष के लिए ‘माफी’ नहीं मांगेंगे, लेकिन उन्होंने कहा कि वह कानून का पालन करेंगे। कामरा ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह जांच में सहयोग करेंगे, लेकिन वह फिलहाल मुंबई में नहीं हैं।
Kunal Kamra Controversy
यूट्यूब और इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड किए गए कुणाल कामरा के स्टैंड-अप शो ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थकों को नाराज कर दिया है, जिन्होंने रविवार को मुंबई में उस जगह पर तोड़फोड़ की, जहां शो की शूटिंग हुई थी और उन्हें ‘स्वतंत्र रूप से घूमने’ की धमकी भी दी। शिंदे गुट के शिवसैनिकों ने हंगामा किया। शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने जहां कुणाल कामरा के खिलाफ एकन्नाथ शिंदे पर किए गए मजाक के लिए एफआईआर दर्ज कराई थी, वहीं पश्चिमी मुंबई में खार पुलिस ने शिवसेना के राहुल कनाल और विभाग प्रमुख श्रीकांत सरमालकर को यूनिकॉन्टिनेंटल द हैबिटेट में तोड़फोड़ करने के आरोप में हिरासत में लिया।
कुणाल कामरा ने शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अलग-अलग धड़ों का जिक्र करते हुए महाराष्ट्र की राजनीति और वहां के चुनावों पर कटाक्ष किया था और कहा था कि ‘एक आदमी’ ने इस ट्रेंड की शुरुआत की और उस व्यक्ति के बारे में बात करते हुए ‘देशद्रोही’ शब्द का इस्तेमाल किया. कुणाल कामरा ने कहा, ‘महाराष्ट्र चुनाव में उन्होंने जो किया है…वो बोलना पड़ेगा…पहले बीजेपी से शिवसेना निकली, फिर शिवसेना से शिवसेना निकली…एनसीपी से एनसीपी निकली…एक वोटर को 9 बटन दिए गए…सब कन्फ्यूज हो गए. एक आदमी ने इसकी शुरुआत की…वो मुंबई का बहुत अच्छा जिला है, पुलिस स्टेशन वहीं से आते हैं.’
Bihar Board Inter Result: आज दोपहर जारी हो जाएंगे 12वीं बोर्ड के नतीजे, इस तरह चेक करें Result