संबंधित खबरें
चारों तरफ चीख पुकार, मौत का मंजर जानिए मुंबई नाव पलटने के बाद कैसी थी स्थिति?
जयपुर से सामने आया तबाही का CCTV फुटेज, भयावह मंजर देख कांप जाएगी रुह
हंगामेदार रहा संसद का शीतकालीन सत्र,लोकसभा करीब 62 घंटे और राज्यसभा तकरीबन 43 घंटे चली
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ गए जमीन के रेट; CM योगी ने किए कई बड़े ऐलान
घोर संकट! शेर और चीता में दहशत भरने वाला यह जानवर, तस्करों को कर रहा है मालामाल
संभल के मुसलमान भी क्यों रह गए हैरान? 152 साल पुराने रहस्य का हुआ पर्दा फाश, खंडहर होते रहे सालों पुराने मंदिर!
India News (इंडिया न्यूज), Muslim Couple Nikah in Temple: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के गोविंदपुरी इलाके में एक मंदिर में मुस्लिम जोड़े का निकाह कराए जाने का मामला सामने आया है। दरअसल, शिव शक्ति धाम मंदिर परिसर में बनी धर्मशाला में निकाह कराया गया। इस घटना ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। इस निकाह को लेकर हिंदू संगठनों ने हंगामा किया और जांच की मांग की है। जानकारी के मुताबिक शिव शक्ति धाम मंदिर में मुस्लिम जोड़े का निकाह कराया गया। इस निकाह के लिए मंदिर समिति ने 4200 रुपये की रसीद भी जारी की, जो शबनम नाम की महिला के नाम पर है। जब हिंदू संगठनों को निकाह की जानकारी मिली तो वे मंदिर में आ गए और हंगामा करने लगे। हिंदू युवा वाहिनी के नीरज शर्मा ने कहा कि इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
हिंदू युवा वाहिनी के नीरज शर्मा का कहना है कि मंदिर समिति ने पैसों के लालच में धर्म का अपमान किया है। इस समिति ने पैसों के लालच में मंदिर परिसर की धर्मशाला में मुस्लिम समुदाय का निकाह करा दिया। धर्म का अपमान करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। निकाह की कुछ फोटो और वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि मुस्लिम समुदाय के लोग मंदिर परिसर में बने कमरों के सामने बैठे हैं। दरअसल, शादी संपन्न होने के बाद सामान को एक वाहन में लोड किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बारात लोनी से मोदीनगर आई थी। इस मामले में एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय का बयान भी सामने आया है। उन्होंने मामले की पुष्टि की है। साथ ही बताया गया है कि मंदिर में निकाह कराए जाने की बात सामने आई है। तहरीर लेकर कार्रवाई की जाएगी।
गाजियाबाद, यूपी के ठेकेदार मनोज सक्सेना ने निकाह के लिए मंदिर की धर्मशाला/कमरा एक मुस्लिम परिवार को किराए पर दे दिया। इससे कुछ लोगों की भावनाएं आहत हो गईं। अब FIR हो गई है, ठेकेदार पुलिस कस्टडी में है। pic.twitter.com/baVl44hzhr
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 19, 2024
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि हिंदू युवा वाहिनी के नीरज शर्मा ने मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। तहरीर में बताया गया है कि गोविंदपुरी स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर में ट्रस्ट ने मनोज सक्सेना नामक व्यक्ति को ठेका दे रखा है। जो वहां धार्मिक कार्यक्रम और शादी समारोह आयोजित करता है। इसके जरिए मंदिर परिसर के बगल में बने कमरे और धर्मशाला को मुस्लिम परिवार को शादी के लिए आवंटित किया गया था, जहां निकाह हुआ।ठेकेदार मनोज सक्सेना के इस कृत्य से नीरज शर्मा और अन्य लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। बता दें कि, तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ठेकेदार मनोज सक्सेना को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूरा मामला सामने आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.