ADVERTISEMENT
होम / देश / Muzaffarpur News: पति ने पढ़ा-लिखाकर दारोगा बनाया,पत्नी सहकर्मी दारोगा के प्रेम में पड़ी…

Muzaffarpur News: पति ने पढ़ा-लिखाकर दारोगा बनाया,पत्नी सहकर्मी दारोगा के प्रेम में पड़ी…

BY: Itvnetwork Team • LAST UPDATED : July 22, 2023, 5:31 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Muzaffarpur News: पति ने पढ़ा-लिखाकर दारोगा बनाया,पत्नी सहकर्मी दारोगा के प्रेम में पड़ी…

Muzaffarpur News: पति ने पढ़ा-लिखाकर दारोगा बनाया,पत्नी सहकर्मी दारोगा के प्रेम में पड़ी…

India News (इंडिया न्यूज़),Shakti,Muzaffarpur News: पति ने पढ़ा-लिखाकर दारोगा बनाया लेकिन अब पत्नी अपने सहकर्मी दारोगा के प्रेम में पड़कर पति के साथ रहने से इनकार कर रही है। मामला सदर थाना क्षेत्र का है जहां एक ही मोहल्ले के एक युवक युवती ने 2009 में भागकर दिल्ली में प्रेम विवाह कर लिया था। पति दिल्ली में ही रियल एस्टेट का काम करने लगा, जबकि पत्नी बैंक में नौकरी करने लगी। वर्ष 2012 में पत्नी को बीपीएससी की तैयारी करने का मन हुआ, जिसके बाद उसने गुड़गांव में एक कोचिंग में तैयारी शुरू कर दी।

बेटे का कहना मम्मी लेकर जाती थी अंकल के घर

नोटबंदी के बाद पति का काम धीमा हो गया और पत्नी की नौकरी भी छूट गई। दोनों मुजफ्फरपुर लौट आए। पत्नी मुजफ्फरपुर में भी बीपीएससी की कोचिंग करती रही, 2019 बैच में उसका सिलेक्शन दारोगा के लिए हो गया। नौकरी लगने के बाद उसने पति के साथ रहने से इंकार कर दिया। पति का आरोप है कि अब उसकी पत्नी जान से मारने की धमकी भी दे रही है, इसको लेकर उसने सदर थाना क्षेत्र में शिकायत की है। पत्नी अभी कटिहार में तैनात है। इसके पूर्व आईजी, एसएसपी और एसडीओ से भी लिखित शिकायत कर चुका है।

पति ने आवेदन में बताया है कि मुजफ्फरपुर में कोचिंग के दौरान पत्नी की दोस्ती एक युवक से हुई। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती बढ़ती गई और प्यार में तब्दील हो गई, 2019 में दोनों की नौकरी बिहार पुलिस में दारोगा के पद पर लग गई। इसके बाद पत्नी पति के साथ रहने से इंकार करने लगी, इधर 10 वर्षीय पुत्र ने बताया कि जब वह नानी घर रहता था तब मम्मी उसे लेकर अंकल के घर जाती थी। उसे दूसरे कमरे में अन्य बच्चों के साथ सुला देती थी और मम्मी व अंकल दूसरे कमरे में चले जाते थे।

महिला दारोगा का आरोप- शराब पीकर मारपीट करता था पति:

महिला दारोगा ने अपने ऊपर लगे सारे आरोप को बेबुनियाद बताया। उसने बताया कि पूर्व पति अक्सर शराब पीकर मारपीट करता था। उसका कैरेक्टर अच्छा नहीं है। इसलिए दोनों अलग हुए हैं। उसकी पढ़ाई-लिखाई के लिए उसकी तीन बहनें पैसे देती थीं। महिला दारोगा ने बताया कि वह दो दिनों की छुट्टी पर घर आई हुई थी, बेटे से मिलना चाह रही थी, लेकिन पति व ससुराल वाले मिलने नहीं दे रहे थे। इसके बाद पुलिस की मदद ली गई, वहीं सदर थानेदार सतेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पति का आवेदन मिला है। कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों से मार्गदर्शन लिया जा रहा है।

Also Read: 

Tags:

Bihar NewsBihar News Hindimuzaffarpur News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT