MV Chem Pluto: लाल सागर में बीते दिनों ड्रोन से हुए हमले में भारतीय व्यापारी जहाज एमवी केम प्लूटो का निरीक्षण करने सोमवार को विस्फोटक रोधी आयुध टीम पहुंची। ये जहाज बीते दिन मुंबई पहुंचा है। नौसेना के अधिकारियों ने कहा कि हमले की जगह और जहाज पर पाए गए मलबे के विश्लेषण से ड्रोन हमले का संकेत मिलता है और सभी विवरणों का पता लगाने के लिए आगे फोरेंसिक और तकनीकी विश्लेषण की आवश्यकता होगी।
मालूम हो कि बीते शनिवार को पोरबंदर से लगभग 217 समुद्री मील दूर 21 भारतीय चालक दल के सदस्यों को ले जा रहे एक जहाज पर ड्रोन हमला किया गया था, जिसके बाद भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल ने जहाज को सहायता प्रदान करने के लिए कई जहाजों को तैनात किया था।
अधिकारियों ने कहा कि व्यापरीक जहाजों पर हाल के हमलों के मद्देनजर, नौसेना ने क्षेत्र में अपनी निवारक उपस्थिति बनाए रखने के लिए युद्धपोत आईएनएस मोर्मुगाओ, आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता को तैनात किया है। उन्होंने कहा कि लंबी दूरी के समुद्री टोही विमान P8I को भी तैनात किया गया है।
नौसेना द्वारा किए गए विश्लेषण से पुष्टि हुई कि एमवी केम प्लूटो को भारतीय तट से 400 किलोमीटर दूर एक ड्रोन ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। कई तस्वीरों में संदिग्ध ड्रोन हमले से जहाज के पिछले हिस्से को हुए नुकसान को दिखाया गया है।
एक मीडिया चैनल के मुताबिक, पेंटागन ने दावा किया कि टैंकर जहाज को ईरान से दागे गए ड्रोन से निशाना बनाया गया था। तेहरान समर्थित हमास के खिलाफ इजरायल के युद्ध की शुरुआत के बाद यह पहली बार है कि पेंटागन ने खुले तौर पर ईरान पर जहाजों को सीधे निशाना बनाने का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़े
Clear Fat from Your Liver: फैटी लिवर की समस्या आज के समय में बेहद आम…
Tension in Israel: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ उनके देश में गुस्सा लगातार…
पर्थ में खेले गए पहले टैस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 से हरा…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Election 2025: पंजाब में हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप)…
Shani Sadesati 2025: कुंभ राशि के बाद शनि नए साल 2025 में मीन राशि में…
भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने चुनावों में 235 विधानसभा सीटें जीतकर शानदार जीत…