India News (इंडिया न्यूज), Mysore Darbhanga Bagmati Express: देश में रेल हादसा लगभग हर दिन हो रहा है। तमिलनाडु में पिछले शुक्रवार (11 अक्टूबर) को एक बड़ा रेल हादसा हुआ। दरअसल, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस तिरुवल्लूर में एक मालगाड़ी से टकरा गई। इस दौरान एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई, जबकि 12 से 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तमिलनाडु में हुए हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बयान सामने आया है, उनके बयान के बाद लोग गुस्से में हैं।
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि हम माता रानी से प्रार्थना करते हैं कि बिहार में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे। जिस तरह पिछले 20-22 सालों से बिहार में आपसी भाईचारे की भावना रही है, यह हमेशा ऐसे ही बनी रहे। इस बीच उन्होंने एक गंभीर बात कह दी, जिससे सनसनी मच गई है। उन्होंने कहा कि रेल हादसे का क्या, रेल हादसे होते रहते हैं। उनका कहना है कि ये हादसे जानबूझकर किए जा रहे हैं। रेल मंत्रालय इसकी जांच कर रहा है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे अधिकारियों से बात की और मामले की जांच के आदेश दिए। रेलवे अधिकारियों की टीम ट्रेन हादसे की जांच में जुटी हुई है, अभी तक इसके पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है।
Mysore Darbhanga Bagmati Express: PM मोदी के इस मंत्री ने दिया संवेदनशील बयान
दरअसल, यह हादसा 11 अक्टूबर की रात करीब 8:27 बजे हुआ। बताया जाता है कि पोन्नेरी स्टेशन पार करने के बाद बागमती एक्सप्रेस को मेन लाइन पर चलने के लिए हरी झंडी मिल गई। इसके बाद कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले लोको पायलट और ट्रेन चालक दल को जोरदार झटका लगा। जिसके बाद ट्रेन मेन लाइन छोड़कर लूप लाइन में चली गई। इस लूप लाइन में पहले से ही एक मालगाड़ी खड़ी थी, जिसके कारण बागमती एक्सप्रेस की मालगाड़ी ट्रेन से टकरा गई और यह हादसा हो गया। बताया जाता है कि हादसे के वक्त एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा थी।
पगला गया है इजरायल! नेतन्याहू के इस कदम पर पश्चिमी देशों ने छोड़ा साथ, जानिए हिजबुल्लाह ने क्या कहा?