Hindi News / Indianews / Mysore Darbhanga Train Accident Another Major Train Accident In Tamil Nadu 13 Coaches Of Mysore Darbhanga Express Derailed After Colliding With A Goods Train Know How Many People Were Injured620869

तमिलनाडु में एक और बड़ा ट्रेन हादसा, मालगाड़ी से टकराने पर मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, जानें कितने लोग हुए घायल

Mysore-Darbhanga Train Accident: भारत में ट्रेन हादसा अब एक आम धारणा हो गई है। लगभग रोज देश के किसी न किसी कोने में ट्रेन का एक्सीडेंट हो जाता है। मैसूर-दरभंगा भागमती एक्सप्रेस ट्रेन ने शुक्रवार (11 अक्टूबर) को तमिलनाडु के कवारैपेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के पिछले हिस्से को टक्कर मार दी।

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Mysore-Darbhanga Train Accident: भारत में ट्रेन हादसा अब एक आम धारणा हो गई है। लगभग रोज देश के किसी न किसी कोने में ट्रेन का एक्सीडेंट हो जाता है। मैसूर-दरभंगा भागमती एक्सप्रेस ट्रेन ने शुक्रवार (11 अक्टूबर) को तमिलनाडु के कवारैपेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के पिछले हिस्से को टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद दो डिब्बों में आग लग गई और कम से कम 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में कम से कम 19 यात्री घायल हो गए। वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दक्षिण रेलवे ने क्या कहा?

बता दें कि, शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि ट्रेन के चालक दल को ट्रैक पर भारी झटका लगा। जिससे एक्सप्रेस ट्रेन लूप लाइन पर चली गई और खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। सूत्रों ने इंडिया टुडे टीवी को बताया कि ट्रेन 109 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। तभी उसके चालक दल को अचानक तेज झटका लगा। यात्री ट्रेन लूप लाइन में घुस गई और उसी ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिवीजन ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं: 044-25354151 और 044-24354995। इस बीच, पड़ोसी आंध्र प्रदेश के रेलवे डिवीजनों ने भी आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं – गुडूर: 08624 250795, ओंगोल: 08592 280306, विजयवाड़ा: 0866 2571244 और नेल्लोर: 0861 2345863।

हिमाचल प्रदेश में लैंड स्लाइड की वजह से बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत; कई लोग घायल

Mysore-Darbhanga Train Accident: तमिलनाडु में एक और बड़ा ट्रेन हादसा

हरियाणा की हार पर मंथन, जानें फैक्ट- फाइंडिंग कमेटी कैसे करेगी हरियाणा में काम?

सभी यात्रियों को बचा लिया गया- रेलवे

दरअसल, डॉक्टर, एम्बुलेंस, चिकित्सा राहत दल और वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। सभी यात्रियों को बचा लिया गया है। दक्षिण रेलवे ने एक बयान में कहा कि हम सभी यात्रियों को ईएमयू से चेन्नई सेंट्रल ले जा रहे हैं। उन्हें दरभंगा या अन्य गंतव्यों तक ले जाने के लिए चेन्नई में एक नई ट्रेन तैयार की गई है। हम यात्रियों को मुफ्त भोजन, पानी और नाश्ता भी प्रदान कर रहे हैं। ट्रेन दुर्घटना ने मार्ग पर ट्रेन यातायात को बाधित कर दिया है और सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं।

2 घंटे से अधिक समय तक हवा में लटकी रही 141 लोगों की जान, Air India के विमान की सेफ लैंडिंग

Tags:

ChennaiIndia newsIndian Railwaysindianewslatest india newsNewsindiaTamil nadutamil nadu newstoday india newsTrain Accidentइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue