India News (इंडिया न्यूज), Nagpur Violence Latest Updates: महाराष्ट्र के नागपुर में 17 मार्च को हुई हिंसा के मास्टरमाइंड फहीम शमीम खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हिंसा से ठीक पहले का उसका एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह अपने समर्थकों के साथ पुलिस पर टिप्पणी करते हुए नजर आ रहा है। वह थाने के सामने कई लोगों के साथ खड़ा नजर आ रहा है। फहीम खान कहते हैं, “ठीक है, किसी के खिलाफ विरोध करना आपका संवैधानिक अधिकार है। हमारे कुछ लोगों ने जाकर विरोध किया, जिसके बाद यह घटना सामने आई। पुलिस ने केवल एक पक्ष पर लाठीचार्ज किया। जबकि वे वहां शांतिपूर्वक बैठे थे और केवल यह मांग कर रहे थे कि धार्मिक ग्रंथ जलाने वालों को गिरफ्तार करके लाया जाए।”
वे आगे कहते हैं, “लेकिन मुद्दा यह है कि आज डीसीपी और एसपी साहब ने हमें आश्वासन दिया और हमें हमेशा आश्वासन का लॉलीपॉप मिलता है, जिस पर हम कहते हैं कि आप उसे कल बुलाएंगे, उसे नोटिस देंगे और दो घंटे बाद आप उसे सलाम दुआ कहेंगे। फिर उसकी हिम्मत बढ़ेगी और फिर वह वही काम करेगा।” एफआईआर के मुताबिक फहीम शमीम खान माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) का नेता है। उसने पहले थाने में 50 से 60 लोगों की भीड़ जुटाई। औरंगजेब की मजार का विरोध करने वालों के खिलाफ नारेबाजी की और कार्रवाई की मांग की।
Nagpur Violence Latest Updates (नागपुर हिंसा से ठीक पहले का वीडियो आया सामने)
कुणीही काही बोलणार नाही आपलेच आहेत ते आपल्या आंदोलनावेळी पाणी आणि सरबत वाटलंय त्यांनी ….
सुधरा बे आता तरी त्यांच्या पेक्षा आपलेच जास्त धोकादायक आहेत जे अजूनही मूग गिळून गप्प बसलेत. 😡#NagpurRiots #NagpurViolence pic.twitter.com/DAinXz5PTY
— जय (JD) (@JAY_D1114) March 18, 2025
पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की लेकिन शाम करीब 4 बजे फहीम खान ने दंगा भड़काने के मकसद से 400 से 500 लोगों को इकट्ठा कर लिया। छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास नारेबाजी की गई। इस दौरान भड़काऊ नारे भी लगाए गए। पुलिस के खिलाफ आक्रोश की भावना फैलाई गई। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, फहीम शमीम खान नितिन गडकरी के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके हैं। पुलिस नागपुर हिंसा की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। पुलिस बाहरी कनेक्शन की भी जांच कर रही है। तीन थानों में 1250 लोगों को आरोपी बनाया गया है। 100 से 200 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
You can see how mobs of Jihadis attacked Hindu dominated areas, vandalised vehicles of Hindus and used abusive language.
After this, they set the vehicles on fire
Share it as much as possible so that the truth reaches those Hindus who have closed their eyes#NagpurViolence pic.twitter.com/MVXXb1ZPmC
— Sarcastic Rohan (@Rohan8467) March 18, 2025