Hindi News / Indianews / Nana Patole Bjp Is Making Laws According To Their Own Because They Are In Majority Nana Patole

Nana Patole: भाजपा अपने हिसाब से कानून बना रहे हैं क्योंकि वे बहुमत में हैं: नाना पटोले

India News (इंडिया न्यूज़),Nana Patole: IPC, CrPC और भारतीय साक्ष्य अधिनियम को बदलने के लिए सरकार द्वारा तीन विधेयक पेश करने पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि भाजपा अपने हिसाब से कानून बना रहे हैं क्योंकि वे बहुमत में हैं… विपक्ष को ब्लैकमेल करने के लिए कानूनों में बदलाव लाया गया है…जनता […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Nana Patole: IPC, CrPC और भारतीय साक्ष्य अधिनियम को बदलने के लिए सरकार द्वारा तीन विधेयक पेश करने पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि भाजपा अपने हिसाब से कानून बना रहे हैं क्योंकि वे बहुमत में हैं… विपक्ष को ब्लैकमेल करने के लिए कानूनों में बदलाव लाया गया है…जनता राह देख रही है, मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करके ही लोग शांत होंगे।

गृह मंत्री अमित शाह ने कही ये बात

बता दें इन कानूनों की जानकारी लोकसभा में देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘आज मैं जो तीन विधेयक एक साथ लेकर आया हूं, वे सभी पीएम मोदी के पांच प्रणों में से एक को पूरा करने वाले हैं। इन तीन विधेयक में एक है इंडियन पीनल कोड, एक है क्रिमिनल प्रोसीजर कोड, तीसरा है इंडियन एविडेंस कोड। इंडियन पीनल कोड 1860 की जगह, अब ‘भारतीय न्याय संहिता 2023’ होगा। क्रिमिनल प्रोसीजर कोड की जगह ‘भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023’ प्रस्थापित होगा। और इंडियन एविडेंट एक्ट, 1872 की जगह ‘भारतीय साक्ष्य अधिनियम’ प्रस्थापित होगा।’

भावना भारतीयों को अधिकार देने की

लोकसभा में बोलते हुए गृहमंत्री ने कहा कि ‘इन तीनों कानूनों को रिप्लेस कर के इनकी जगह तीन नए कानून जो बनेंगे, उनकी भावना भारतीयों को अधिकार देने की होगी। इन कानूनों का उद्देश्य किसी को दंड देना नहीं होगा। इसका उद्देश्य होगा लोगों को न्याय देना।’ अमित शाह ने कहा कि ’18 राज्यों, छह केंद्र शासित प्रदेशों, भारत की सुप्रीम कोर्ट, 22 हाईकोर्ट, न्यायिक संस्थाओं, 142 सासंद और 270 विधायकों के अलावा जनता ने भी इन विधेयकों को लेकर सुझाव दिए हैं। चार साल तक इस पर काफी चर्चा हुई है। हमने इस पर 158 बैठकें की हैं।”

ये भी पढ़ें – Delhi Service Bill: अखिलेश यादव ने सरकार से पूछे सवाल, कहा – अगर बीजेपी दिल्ली सत्ता में होती तो क्या वे यह कानून लाते? 

Tags:

Nana Patole
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue