Hindi News / Indianews / Narayan Rane Looks Like Its A Business Of Eye Witnessing Narayan Rane Gave This Reply On Ajit Pawars Statement On Muslims Has Discord Started In Mahayuti

'लगता है आंख देखने का धंधा…', अजित पवार के मुस्लिमों वाले बयान पर नारायण राणे ने दिया ये जवाब; महायुति में शुरू हुई कलह?

कानून और व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है, लेकिन यह मुख्य रूप से सरकार का कर्तव्य है। अगर मेरे मंत्री कोई गलती करते हैं, तो मैं उनसे इस पर चर्चा करूंगा, लेकिन अगर अन्य दलों के मंत्री विवादास्पद बयान देते हैं, तो मैं इसे फडणवीस और शिंदे के संज्ञान में लाऊंगा।

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Narayan Rane: महाराष्ट्र में भी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है, जहां बीजेपी के सत्ताधारी साथी और डिप्टी सीएम अजित पवार ने इफ्तार पार्टी में शामिल होकर कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि जो भी हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को आंख दिखाने की हिम्मत करेगा, अगर कोई दो समूहों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश करेगा और कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेगा, चाहे वह कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा, उसे माफ नहीं किया जाएगा।

अपनी जन्म तारीख से जाने कौन है आपके इष्ट देवता, जिनकी सिर्फ पूजा करने मात्र से जादू की तरह खत्म होने लगते है सब दुख!

बीजेपी और एनसीपी (अजित गुट) आमने-सामने! Narayan Rane

डिप्टी सीएम के बयान के बाद भाजपा और एनसीपी (अजित गुट) आमने-सामने आ गए हैं. बीजेपी सांसद नारायण राणे ने अजित पवार के मुसलमानों पर दिए गए बयान पर पलटवार किया है. नारायण राणे ने कहा कि ऐसा लगता है कि अजित पवार ने लोगों को बुरी नजर से देखने का धंधा शुरू कर दिया है. अजित पवार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम हैं, उन्होंने कहा था कि अगर मुसलमानों की तरफ आंख उठाकर देखोगे तो मैं तुम्हें नहीं छोड़ूंगा. वहीं, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हमारी पार्टी का स्टैंड है कि हम धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करते, कुछ लोग गलत बयानबाजी करते हैं, माहौल खराब करते हैं लेकिन पार्टी का कहना है कि यह उनकी निजी राय है। हम सबका साथ सबका विकास में विश्वास रखने वाले लोग हैं।

खूनी इश्क का काला सच! पति को मौत की नींद सुलाकर प्रेमी संग 6 दिन तक होटल के कमरे में क्यी कर रही थी मुस्कान?

अजित पवार ने क्या कहा? 

अजित पवार ने कहा कि भारत अनेकता में एकता का प्रतीक है। हमें किसी विभाजनकारी ताकतों के झांसे में नहीं आना चाहिए, हमने अभी होली मनाई है, गुड़ी पड़वा और ईद आने वाली है, ये सभी त्योहार हमें मिलजुल कर रहना सिखाते हैं, हम सबको मिलकर इसे मनाना चाहिए क्योंकि एकता ही हमारी असली ताकत है, मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आपका भाई अजीत पवार आपके साथ है, जो भी हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को आंख दिखाने की हिम्मत करेगा, अगर कोई दो समूहों के बीच लड़ाई कराने की कोशिश करेगा और कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेगा, चाहे वह कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा, उसे माफ नहीं किया जाएगा।

औरंगजेब की कब्र विवाद पर बोले डिप्टी सीएम

औरंगजेब की कब्र विवाद पर अजित पवार ने कहा कि मैं इस मामले पर अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर चुका हूं। बार-बार एक ही मुद्दे को उठाना बंद करें। छत्रपति शिवाजी महाराज ने मुसलमानों समेत सभी जातियों और धर्मों के लोगों को एकजुट करके हिंदवी स्वराज्य की स्थापना की थी। दरअसल, उनके गोला-बारूद विभाग का प्रमुख एक मुसलमान था। छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ-साथ सभी नेताओं ने हमेशा न्याय दिलाने की कोशिश की है। आज हम अलग-अलग चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, ऐसे समय में किसी को भी समाज में विभाजन पैदा करने वाले अनावश्यक मुद्दे नहीं उठाने चाहिए। कानून और व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है, लेकिन यह मुख्य रूप से सरकार का कर्तव्य है। अगर मेरे मंत्री कोई गलती करते हैं, तो मैं उनसे इस पर चर्चा करूंगा, लेकिन अगर अन्य दलों के मंत्री विवादास्पद बयान देते हैं, तो मैं इसे फडणवीस और शिंदे के संज्ञान में लाऊंगा।

अजित के बयान पर फडणवीस की प्रतिक्रिया

मुसलमानों पर अजित पवार की टिप्पणी पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुझे नहीं पता कि अजित पवार ने क्या कहा है। हम यह भी कहते हैं कि अगर कोई अच्छे नागरिक पर, देशभक्त पर हाथ उठाता है, चाहे वह किसी भी जाति या धर्म का हो… तो हम उसे भी बर्दाश्त नहीं करेंगे, लेकिन हम ऐसे किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ेंगे जो समाज को तोड़ने का काम करता है और समाज में हिंसा फैलाता है।

महिला को नहीं पसंद आई Trump वाली टोपी, सबवे में लड़के पर हुई आग बबूला, करा ऐसा काम Video हो गया वायरल

Tags:

ajit pawarNagpur violenceNarayan Rane
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue