संबंधित खबरें
मैं एक इंजीनियर हूँ…फ्रैंकफर्ट यूनिवर्सिटी से पढ़ा शख्स बन गया भिखारी, वजह जान आंखों में आ जाएंगे आंसू
संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, अडानी-मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष कर सकता है चर्चा की मांग, जानें किन बिलों को लाने की तैयारी में केंद्र सरकार
इस राजपूत राजा ने सबसे पहले मुगलों में की थी अपनी बटी की शादी, आमेर किला नहीं एक रहस्यमयी इतिहास! जाने क्या इसके पिछे की कहानी?
एक हो जाएंगे चाचा-भतीजा! महाराष्ट्र में हार पर छलका शरद पवार का दर्द, NCP और अजित पवार को लेकर अब ये क्या कह दिया?
'सांसद होकर दंगे के लिए….' संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!
गूगल मैप्स के सहारे कार में सफर कर रहे थे 3 लोग, अधूरे फ्लाईओवर में जा घुसी गाड़ी, फिर जो हुआ…सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
NASA handed over NISAR satellite to ISRO: अमेरिका की एयरफोर्स ने हाल ही में NASA और ISRO द्वारा संयुक्त रूप से विकसित उपग्रह ‘NISAR’ को भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी को सौंप दिया गया है। खास बात ये है कि इस सैटेलाइट का इस्तेमाल धरती को तमाम खतरों से बचाने के लिए किया जा सकेगा। साथ ही इसे भारत और अमेरिका के संबंधों को लेकर मील का पत्थर माना जा रहा है। बता दें कि बुधवार को इसे बेंगलुरु में उतारा गया है।
NISAR सैटेलाइट की खास बात है कि ये पृथ्वी की सतह को एनालाइज कर डेटा तैयार करने का काम करेगा। इसका इस्तेमाल खासतौर पर एग्रीकल्चर मैपिंग और भूस्खलन के जोखिम वाले क्षेत्रों का पता लगाने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा ऐसे बहुत से क्षेत्र हैं जहां इसका सही इस्तेमाल किया जा सकेगा। सैटेलाइट को अगले साल यानी की 2024 में आंध्र प्रदेश के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में लॉन्च किए जाने की संभावना है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सैटेलाइट कम से कम तीन साल तक काम करेगा। ‘निसार’ 12 दिन में पूरी दुनिया का नक्शा भी तैयार कर लेगा।
अंतरिक्ष में NISAR पहला ऐसा रडार होगा जो सिस्टमैटिक तरह से पृथ्वी का मैप तैयार करेगा। साथ ही प्रकृतिक खतरों और इकोसिस्टम में होने वाले बदलाव की जानकारी भी देते रहेगा। NISAR के डेटा का इस्तेमाल फसल की वृद्धि, भूमि उपयोग जैसे क्षेत्रों में सुधार के लिए किया जाएगा।
Touchdown in Bengaluru! @ISRO receives NISAR (@NASA-ISRO Synthetic Aperture Radar) on a @USAirforce C-17 from @NASAJPL in California, setting the stage for final integration of the Earth observation satellite, a true symbol of #USIndia civil space collaboration. #USIndiaTogether pic.twitter.com/l0a5pa1uxV
— U.S. Consulate General Chennai (@USAndChennai) March 8, 2023
वहीं इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ के मुताबिक, आठ साल पहले इस मिशन की शुरुआत हुई थी। ये 2,800 किलोग्राम का उपग्रह है, जिसमें L-बैंड और S-बैंड सिंथेटिक एपर्चर रडार (SAR) उपकरण हैं, जिस कारण इसे दोहरी आवृत्ति इमेजिंग रडार उपग्रह कहा जाता है। ये उपग्रह, ये मौसम की स्थिति की परवाह किए बिना दिन और रात डेटा एकत्र कर सकता है। इससे पृथ्वी पर भूमि और बर्फ की सतहों का पहले से कहीं अधिक विस्तार से अध्ययन करने में मदद मिलेगा।
ये भी पढ़ें–
दिल्ली शराब घोटाले में KCR की बेटी का नाम, ED करेगी पूछताछ
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.