होम / यूपी के मदरसों में पढ़ाई से पहले राष्ट्रगान अनिवार्य, यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड परिषद ने जारी किया निर्देश

यूपी के मदरसों में पढ़ाई से पहले राष्ट्रगान अनिवार्य, यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड परिषद ने जारी किया निर्देश

India News Desk • LAST UPDATED : May 12, 2022, 8:59 pm IST
  • 14 से 23 मई के बीच होंगी यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं

इंडिया न्यूज, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मदरसों में अब पढ़ाई से पहले राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया गया है। यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड परिषद ने इसका आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश मान्यता प्राप्त, अनुदान पाने वाले और अनुदान नहीं पाने वाले सभी मदरसों पर लागू होगा। कक्षाएं शुरू होने से पहले सुबह की प्रार्थना के समय राष्ट्रगान होगा।

छुट्टियों के बाद सभी मदरसे खुले

रमजान और ईद की छुट्टियों के बाद गुरुवार यानी आज से सभी मदरसे खुल चुके हैं। 14 मई से मदरसों में बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। मदरसों में राष्ट्रगान का फैसला यूपी मदरसा शिक्षा परिषद की बैठक में 24 मार्च को लिया गया था।

इसे गुरुवार को रजिस्ट्रार निरीक्षक एसएन पांडेय ने जारी किया। उन्होंने बताया कि सत्र 2022-23 के स्कूल खुलने पर ही राष्ट्रगान कराने का फैसला किया गया था। मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने पर यह फैसला लागू कर दिया गया है।

14 से 23 मई तक होंगी परीक्षाएं 

यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं (UP Madrasa Board Exams) 14 से 23 मई के बीच होंगी। (Examinations will be held from 14 to 23 May) लखनऊ के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जगमोहन की ओर से सभी मदरसों को परीक्षा कार्यक्रम भेजा गया है। इसमें परीक्षा नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि अरबी, फारसी की 2022 की परीक्षा 14 मई से शुरू होगी। पहली पाली सुबह 8 से 11 बजे तक और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे के बीच होगी। सभी मदरसों से कहा गया है कि अपने यहां पढ़ने वाले छात्रों को समय सारणी के बारे में जानकारी दें।

परीक्षा के लिए 1 लाख 62 हजार 631 छात्रों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

इस बार वार्षिक परीक्षा के लिए कुल 1 लाख 62 हजार 631 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। क्लास के हिसाब से देखें, तो सेकेंडरी क्लास की परीक्षा के लिए सबसे अधिक 91 हजार 467 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

वहीं, सीनियर सेकेंडरी के लिए 25 हजार 921, कामिल फर्स्ट ईयर के लिए 13 हजार 161 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। कामिल सेकंड ईयर के लिए 10 हजार 888, कामिल थर्ड ईयर के लिए 9 हजार 796, फाजिल फर्स्ट ईयर के लिए 5 हजार 197 और फाजिल सेकंड ईयर के लिए 6,201 परीक्षार्थियों ने फार्म भरे हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें: 15 राज्यों की 57 सीटों के लिए 10 जून को होंगे राज्यसभा चुनाव, जानें नतीजों की तारीख?

यह भी पढ़ें: घर बनाने को आसान कर रहा मध्यप्रदेश का स्टार्टअप मेक माय हाउस डॉट कॉम, जानिए कैसे कर रहा काम

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT