संबंधित खबरें
‘नहीं हटाउंगी बुर्का’ हाईकोर्ट के जज से भिड़ गई मुस्लिम महिला वकील, जब मंगवाई गई रिपोर्ट तो…
PM Modi ने दे दिया नए साल का तोहफा, मोबाइल यूजर्स को मिली बड़ी खुशखबरी, इस फैसले का 150 मिलियन ग्राहकों को मिलेगा फायदा
अटल बिहारी वाजपेयी का लोहा मानते थे पंडित नेहरू, धुर विरोधी को घोषित कर दिया था प्रधानमंत्री, दिल जीत लेगी उस दौर की राजनीति
अंतरिक्ष में ISRO की ऐतिहासिक छलांग, मुंह ताकेंगे अमेरिका, चीन और रूस, PAK की छाती पर भी लोटेगा सांप
मैं अविवाहित पर कुंआरा नहीं हूं…, कौन थी वो खूबसूरत आंखों वाली लड़की जिसके प्यार में दिवाने थे वाजपेयी, जानें कैसे हुआ एक महान प्रेम कहानी का अंत
कितना कमाती थी Atul Subhash की पत्नी? होश उड़ा देंगी निकिता सिंघानिया की काली करतूतें, केस में आया नया मोड़
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
National Survey घरेलू हिंसा को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर किए गए सर्वेक्षण में सामने आया है कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की महिलाएं पति द्वारा महिलाओं को पीटे जाने को जायज मानती हैं। नेशनल फैमिली हेल्थ (NFH) सर्वे की रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
महिलाओं को सशक्त करने के लिए एक तरफ तो सरकारें उनके अधिकारों की बात कहकर घरेलू हिंसा पर कानूनों को और कठोर बनाने की बात कहती हैं ताकि महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाया जा सके और दूसरी तरफ महिलाएं अगर उनके पतियों द्वारा पीटने को सही ठहराती हैं तो साफ जाहिर है कि हर कोई यह सुनकर हतप्रभ होगा।
NFH ने हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर सहित 18 राज्यों की महिलाओं व पुरुषों की घरेलू हिंसा पर राय ली है। वर्ष 2019 से 2021 के बीच हुए इस सर्वे के इसी सप्ताह जारी किए गए नतीजों के अनुसार तेलंगाना की सबसे ज्यादा 83.8 फीसदी महिलाओं ने खुद माना है कि पति द्वारा उनको पीटा जाना सही है।
वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश हैं, जहां की 83.6 फीसदी महिलाओं ने पति द्वारा पत्नी को पीटा जाना सही बताया। इसके अलावा कर्नाटक के 81.9 फीसदी पुरुषों ने भी पतियों द्वारा महिलाओं को पीटा जाना सही ठहराया।
अन्य जिन राज्यों में यह सर्वे किया गया उनमें Bihar, Goa, Assam, Gujarat, Kerala, Maharashtra, Manipur, Meghalaya, Mizoram, Nagaland, Sikkim, Tripura और West Bengal शामिल हैं। अन्य पांच राज्यों में Telangana, Andhra Pradesh, Himachal Pradesh, Jammu and Kashmir और Karnataka हैं।
सभी महिलाओं और पुरुषों से एक सामान्य प्रश्न किया गया कि आपकी राय में क्या पति का अपनी पत्नी को पीटना या मारना जायज है? इसके अलावा और कई तरह की परिस्थितियों को भी सर्वे में शामिल किया गया था। बता दें कि इससे पहले वर्ष 2018 में भी इसी तरह का सर्वे के नतीजे जारी किए गए थे।
यह सर्वे 2015 से 2016 के बीच पूरा हुआ था। इसके अनुसार तब 52 प्रतिशत महिलाओं का मानना था कि पति के लिए अपनी पत्नी को पीटना उचित है, जबकि केवल 42 प्रतिशत पुरुष इससे सहमत थे। यदि महिला घर या बच्चों की उपेक्षा करती है। यदि वह बिना बताए घर से बाहर जाती है।
अगर वह ठीक से खाना नहीं बनाती है। यदि वह उससे बहस करती है। यदि महिला पति के साथ यौन संबंध बनाने से इनकार करती है। अगर वह किसी और पुरुषके साथ संबंध में है। यदि महिला ससुराल वालों के प्रति अनादर का भाव रखती है।
हिमाचल प्रदेश की महिलओं से जब पूछा गया कि क्या पति द्वारा अपनी पत्नी को पीटा जाना सही है, तो इस राज्य की सबसे कम महिलाओं ने इस पर सहमति जताई। राज्य की केवल 14.8 फीसदी महिलाओं ने घरेलू हिंसा को जायज बताया। इसके अलावा सबसे ज्यादा कर्नाटक के पुरुषों (81.9 प्रतिशत) ने घरेलू हिंसा को जायज ठहराया। वहीं हिमाचल के सिर्फ 14.2 प्रतिशत पुरुषों ने घरेलू हिंसा को सही बताया।
National Survey
Read More : Delhi Sero Survey एंटीबॉडी बनाने में कोविशील्ड ज्यादा प्रभावी
Read More : Sero Survey In Delhi: 90% लोगों में एंटी बॉडी
Read More : Haryana Government Will Conduct Mushroom Survey
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.