National Youth Day 2023: राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा है कि देशभर से तीस हजार से भी ज्यादा युवा उद्घाटन समारोह में सामिल होंगे। हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के दिन राष्ट्रीय युवा उत्सव मनाया जाता है। कर्नाटक के हुबली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार, 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा उत्सव का उद्घाटन करेंगे।
आपको बता दें कि यह महोत्सव आज 12 जनवरी से शुरू होकर 16 जनवरी तक चलेगा। केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि इस दौरान महोत्सव में कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि “देश स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मना रहा है। हमें उम्मीद है कि सशक्त होने के साथ ही युवा देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।”
PM Modi will inaugurate the National Youth Festival
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा है कि “भारत के 5 पारंपरिक खेल जैसे, गटका, कलारेपट्टू, मलखम, योगासन और थंगटा को महोत्सव में शामिल किया जाएगा। जिससे लोगों को उनके बारे में पता चल सके और वे भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल बन सकें।”
इसके साथ ही बता दें कि इस मौके पर देशभर के स्कूलों तथा कॉलेजों में निबंध प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं। जिसमें सेमिनार, परेड, गीत, भाषण, वाचन और सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं।