Navjot Singh Sidhu: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात के बाद आज नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश से मुलाकात की। बता दें कि 1988 के रोड रेज मामले में नवजोत सिद्धू 10 महीने की सजा काटने के बाद एक अप्रैल को पटियाला सेंट्रल जेल से बाहर आए थे।
नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल और प्रियंका से मुलाकात के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को अपना गुरु और प्रियंका को अपना दोस्त और मार्गदर्शक बताया। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब और उनके नेताओं के प्रति उनकी प्रतिबद्धता न तो झुकेगी और न ही एक इंच पीछे हटेगी।
मूसेवाला के माता-पिता से की थी मुलाकात
नवजोत सिंह सिद्धू ने जेल से रिहाई के तुरंत बाद पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधते हुए राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति सवाल उठाया। सिद्धू ने यह भी दावा किया कि उनकी सुरक्षा में कटौती की गई है।
सिद्धू ने मूसेवाला का जिक्र करते हुए कहा कि पंजाबी सिंगर के साथ जो हुआ, वही आज दूसरे सिद्धू के साथ हो रहा है। उन्होंने कहा कि इलका उन्हें परवाह नहीं है। सिक्योरिटी घटाए जाने पर सिद्धू ने कहा कि अब उनके साथ 13 सुरक्षाकर्मी हीं क्यों हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उन्हें मौत से डर नहीं लगता।
Also Read
- Amritpal Singh Surrender: अमृतपाल सिंह आज कर सकता है सरेंडर, पुलिस अधिकारियों की छुट्टी रद्द
- Covid New Cases Update: क्या आ गई कोरोना की नई लहर? 24 घंटों में 6 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज
- Akanksha Dubey Boyfriend Arrest: आकांक्षा दुबे का बॉयफ्रेंड समर सिंह गाजियाबाद से गिरफ्तार, मिली थी गुप्त सूचना