India News (इंडिया न्यूज), Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर बुधवार (17 जुलाई) को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में महाराष्ट्र के विशेष बल सी-60 कमांडो ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है। खैर अभी तक मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन जवानों ने मौके से 7 स्वचालित हथियार बरामद किए हैं। इनमें तीन एके-47, दो इंसास और एक कार्बाइन के साथ एक एसएलआर शामिल है। साथ ही मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक और नक्सलियों के दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी बरामद की गई हैं। इस मुठभेड़ में सी-60 कमांडो के सब इंस्पेक्टर सतीश पाटिल के बाएं कंधे में गोली लगी है, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए हैं।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने जानकारी दी कि बुधवार सुबह करीब 10:00 बजे गढ़चिरौली से डीएसपी के नेतृत्व में महाराष्ट्र के स्पेशल फोर्स सी-60 कमांडो का छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित झारवंडी क्षेत्र के छिंदभट्टी और पीवी-82 के बीच जंगल में जवानों और नक्सलियों से आमना-सामना हुआ। यहां पहले से ही बड़ी संख्या में नक्सली घात लगाए बैठे थे। इसके बाद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। नक्सलियों की फायरिंग में सी-60 कमांडो के सब इंस्पेक्टर सतीश पाटिल के कंधे में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गए। इसके बाद जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला और नक्सलियों पर लगातार फायरिंग की। करीब छह घंटे तक चली मुठभेड़ में जवानों ने मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया।
बता दें कि, मुठभेड़ रुकने के बाद सर्चिंग के दौरान जवानों ने सभी 12 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। आईजी ने बताया कि महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की पुलिस को सूचना मिली थी कि माओवादी संगठन के डीवीसीएम कमांडर लक्ष्मण, विशाल और टिपागढ़ नक्सल दलम इस इलाके में मौजूद हैं। इसके बाद महाराष्ट्र से आए सी-60 कमांडो ने सर्च ऑपरेशन चलाया। साथ ही छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से भी डीआरजी की टीम ने ऑपरेशन चलाया, जहां महाराष्ट्र के सी-60 कमांडो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। आईजी सुंदरराज ने बताया कि जिस तरह से मौके से 7 स्वचालित हथियार बरामद हुए हैं। उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मारे गए सभी नक्सली बड़े नक्सली नेता हैं और उनके सिर पर लाखों रुपए का इनाम है।
Kerala: केरल तट पर आया भीषण बाढ़, तटरक्षक बल ने फंसे 11 लोगों को नाव से बचाया
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.