ऐसे में चाचा शरद पवार और भतीजे अजित के बीच खाई को भरने के लिए एक बिजनेसमैन के बंगले पर एक सीक्रेट मीटिंग हुई। हालांकि एक घंटे से ज्यादा समय तक चली इस मीटिंग में क्या बात हुई और इसका उद्देश्य क्या था, इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों नेताओं की गाड़ियां बंगले से बाहर आती नजर आ रही हैं।
गौरतलब है महाराष्ट्र में 2 जुलाई को अजित पवार पाला बदलकर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो गए थे। उन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. अजित के साथ छगन भुजबल, धनंजय मुंडे समेत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के आठ अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बाद से चाचा भतीजे कई दौर की बैठक कर चुके हैं।
NCP News
ये भी पढ़ें – Rahul Gandhi ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा – PM ने संसद में 2 घंटे 13 मिनट तक बात की लेकिन मणिपुर के बारे में सिर्फ 2 मिनट बोले