India News(इंडिया न्यूज़), NDA JDS Alliance: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। जानकारी के अनुसार, जेडीएस औपचारिक रूप से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने जा रही है। बैठक के दौरान भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद रहे। ये बैठक गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर हुई है।
इस बैठक के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स में लिखा, “मुझे खुशी है कि जद (एस) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा बनने का फैसला किया है। हम एनडीए में उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं। यह एनडीए और माननीय प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को और मजबूत करेगा उन्होंने लिखा कि नरेंद्र मोदी जी “न्यू इंडिया, स्ट्रॉन्ग इंडिया” के लिए मजबूत भारत को और मजबूत करेगा।
वहीं एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि गठबंधन हो गया और हम आगे अब सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि इस वक्त कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है। इसी साल मई में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 135 सीटों पर जीत मिली थी। बीजेपी को 66 और जेडीएस को 19 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। अगर आगामी लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियां साथ आती है तो, काफी हद तक एनडीए को फायदा पहुंचेगा।
यह भी पढ़ेंः-
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…
India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में…
Israel-Hamas War:गाजा युद्ध के 14 महीने बाद भी गाजा में इजरायल के हमले जारी हैं।…
India News (इंडिया न्यूज),PM Modi:रविवार को पीएम मोदी को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर…