Hindi News / Indianews / Neet Result 2024 Controversy Education Minister Dharmendra Pradhan Meets Students India News

NEET मामले में दोषी छात्रों की खैर नहीं, प्रदर्शनकारी छात्रों से मिलकर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तोड़ी चुप्पी

India News(इंडिया न्यूज),NEET 2024 Exam Scam: नीट 2024 परीक्षा में धांधली के आरोपों और विवाद के बाद शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आंदोलनकारी छात्रों को आश्वासन दिया है कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नीट विवाद सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है, जिसके बाद कोर्ट ने ग्रेस […]

BY: Rajesh kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),NEET 2024 Exam Scam: नीट 2024 परीक्षा में धांधली के आरोपों और विवाद के बाद शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आंदोलनकारी छात्रों को आश्वासन दिया है कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नीट विवाद सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है, जिसके बाद कोर्ट ने ग्रेस मार्क्स रद्द करते हुए 1563 छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का आदेश दिया है। साथ ही परीक्षा एजेंसी एनटीए से भी जवाब मांगा है। हालात को देखते हुए चिंतित छात्र विरोध कर रहे हैं।

शिक्षा मंत्री ने अब इन छात्रों से मुलाकात की है और आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का समाधान किया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मामले में सुप्रीम कोर्ट से जो भी आदेश आएगा, उसे स्वीकार किया जाएगा। धर्मेंद्र प्रधान ने आज यूपी और दिल्ली के कन्नौज के हर्ष और विकास नाम के दो छात्रों से मुलाकात की। इन छात्रों के साथ उनके माता-पिता भी उनसे मिले। मुलाकात के बाद छात्रों ने कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने उनकी बात ध्यान से सुनी। और आश्वासन दिया कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

देश में किस पार्टी के पास है सबसे ज्यादा मुस्लिम सांसद ? पहले स्थान पर है कांग्रेस, दूसरे नंबर पर है ये पार्टी, नाम जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश

भारतीय सेना को मिली मिली नई सौगात, सेना के लिए ब्रम्हास्त्र बनेगा यह ड्रोन

छात्रों ने सीबीआई जांच की मांग की

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि चूंकि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है, इसलिए पहले कोर्ट की कार्यवाही देखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जांच के आदेश भी हो चुके हैं। दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रों ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की है। और दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका मांगा है। शिक्षा मंत्री ने भरोसा दिलाया कि छात्र निश्चिंत रहें, पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से होगी। परीक्षार्थियों के हितों का रखा जा रहा ध्यान शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत परीक्षार्थियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि मैं परीक्षार्थियों को भरोसा दिलाता हूं कि किसी के करियर के साथ छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि नीट की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो रही है। अब इस दिशा में बिना किसी भ्रम के आगे बढ़ने की जरूरत है। शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना इससे पहले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी कहा था कि नीट पेपर लीक होने का कोई सबूत सामने नहीं आया है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि छात्रों के भविष्य पर राजनीति करना उनकी पुरानी आदत है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति करना ठीक नहीं है। विपक्ष छात्रों को गुमराह करना बंद करे।

 Ram Mandir Security Alert: जैश-ए-मोहम्मद के ऑडियो संदेश के बाद बढ़ी अयोध्या में सुरक्षा, राम मंदिर को तोड़ने की दी धमकी-Indianews

Tags:

CongressDharmendra PradhanEducation MinisterIndia newsNEET UG Result 2024NTAPawan Kherasupreme courtइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue