India News (इंडिया न्यूज), Nirmala Sitharaman News : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 1 फरवरी को 2025-26 के लिए देश का बजट पेश कर दिया है। निर्मला सीतारमण ने 8वीं बार आज बजट भाषण दिया है। वहीं देश में लगातार तीसरी बार बनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का ये पूर्ण बजट है। इस बजट में किसानों को बड़ी राहत देते हुए किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख तक बढ़ा दी गई है। इसके अलावा सबसे बड़ी खबर ये है कि न्यू टैक्स रिजीम के तहत 12 लाख रु तक की सालाना इनकम वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा। लेकिन जनता के लिए रूल बनाने वाली केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण खुद कौन से सैलरी स्लैब में आती है क्या आपको पता है? अगर नहीं पता तो चलिए जानते हैं।
Nirmala Sitharaman : निर्मला सीतारमण
Indian Government के सैलरी डाटा के मुताबिक, वेबसाइट पर फाइनेंस मिनिस्टर की मंथली सैलरी 4,00,000 रुपए के करीब बताई गई है। इसके अलावा वित्त मंत्री होने के नाते ड्यूटी पर रहने के दौरान प्रति दिन 2,000 रुपए का Allowance भी मिलता है। यही नहीं संसद सत्र या किसी सरकारी यात्रा करने पर उन्हें यात्रा भत्ता भी मिलता है। यात्रा के दौरान जहां कहीं भी वो रहेंगी वहां उन्हें Free Facility भी दी जाती है।
वहीं अगर हम निर्मला सीतारमण की निजी संपत्ती को देखे तो, अपने पति के साथ हिस्सेदारी के रूप में उनके पास 99.36 लाख रुपये कीमत का एक मकान है। इसके अलावा करीब 16.02 लाख रुपये कीमत की गैर कृषि भूमि भी है। निर्मला सीतारमण के पास उनके नाम की कोई भी कार नहीं है। आकड़ो को मुताबिक उनके नाम एक चेतक स्कूटर है, जिसकी कीमत लगभग 3000 रुपये है। वहीं अगर उनकी पढ़ाई की बात करें तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पास अर्थशास्त्र में एमए और MPhil की डिग्री है। उन्होंने JNU से भी पढ़ाई की है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.