इंडिया न्यूज, मुंबई:
NITI Aayog Vice Chairman On Economy नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) 2030 तक दोगुना हो सकती है। उन्होंने कहा, काफी समय से भारत ने 8.5 फीसदी की विकास दर कायम रखी है। अगर भविष्य में यही यानी 8 फीसदी की दर बरकरार रहती है, तो भारतीय अर्थव्यवस्था लगभग सात से आठ वर्ष में दोगुनी हो जाएगी। राजीव कुमार ने दावा किया कि भारत सरकार अपनी अर्थव्यवस्था को करीब सात से आठ साल में दोगुना करने में सक्षम है अगर विकास दर आठ फीसदी से बढ़ती है तो। इसका कारण यही है कि देश ने अरसे तक 8.5 फीसदी की विकास दर कायम रखी है।
नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा, यदि चीजें नॉर्मल रहती हैं और अगर कोविड-19 की चौथी लहर अथवा यूक्रेन में किसी खतरे वाले नतीजों का सामना न करना पड़े तो हम आसानी से आठ फीसदी की वृद्धि हासिल कर सकते हैं। इसका कारण यह है कि हमने हमने ऐसा किया है। उन्होंने कहा, अगर हम ऐसा कर सकें तो करीब 2030 तक अर्थव्यवस्था के दोगुने होने का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। राजीव कुमार ने कहा कि 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने का लक्ष्य बयानबाजी नहीं है, बल्कि यह सच हो सकता है। भारत पहले से ही 2.7 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर की अर्थव्यवस्था है और इसे बस दोगुना करने की जरूरत है।
Also Read : Economic Crisis In Sri Lanka : जानिए, क्यों आर्थिक संकट से जूझ रहा है श्रीलंका?
राजीव कुमार ने कहा, हमें यह तथ्य स्वीकार करना चाहिए कि भारत ही एकमात्र ऐसा देश है, जिसे पर्यावरण की पूरी तरह से देखभाल करते हुए यह वृद्धि (8 प्रतिशत) हासिल करनी होगी। बता दें कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के मकसद से रिजर्व बैंक ने इस बार भी रेपो रेट में बढ़ोतरी नहीं की है। यह 4 फीसदी पर बरकरार है। इसके अलावा, केंद्रीय बैंक ने फरवरी में अन्य प्रमुख ब्याज दरों में भी कोई परिवर्तन नहीं किया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि रेपो रेट को बिना किसी बदलाव चार फीसदी पर रखा गया है।
GST Council Meeting Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 55वीं…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने एलजी के आदेश पर कार्रवाई करते…
India News (इंडिया न्यूज), Tejaswi Yadav: भागलपुर में आयोजित कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बीते शनिवार को सुरक्षाबलों…
Reason Of TV Actors Replacement: कलाकारों के बदले जाने से शो की लोकप्रियता पर गहरा…
India News (इंडिया न्यूज), Kanpur Hostel News: 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' के नारा देने वाले…