Hindi News / Indianews / Nitish Government Implemented This New Rule On Grandfathers And Great Grandfathers Land Know What Are These 5 Main Provisions

नीतीश सरकार ने दादा-परदादा की ज़मीन पर लागू किया ये नया नियम, जानिए क्या है ये 5 मुख्य प्रावधान

Nitish government: बिहार में दादा-परदादा की जमीन से जुड़े मामलों में एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य में जमीन का सर्वे नए नियमों के तहत किया जा रहा है।

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

नीतीश सरकार ने दादा-परदादा की ज़मीन पर लागू किया ये नया नियम, जानिए क्या है ये 5 मुख्य प्रावधान

Nitish kumar

India News (इंडिया न्यूज़),Nitish government: बिहार में दादा-परदादा की जमीन से जुड़े मामलों में एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य में जमीन का सर्वे नए नियमों के तहत किया जा रहा है। जमीन का सही दस्तावेजीकरण सुनिश्चित करने के लिए ये नियम बनाए गए हैं, ताकि लोग अपनी जमीन का सर्वे करा सकें। तो चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

1. कागजों में मृतक का नाम न होना

बिहार में जमीन सर्वे प्रक्रिया में यह नया नियम जोड़ा गया है कि अब जमीन के दस्तावेज में किसी मृतक का नाम दर्ज नहीं होगा। इसकी जगह उनके वारिसों का नाम दर्ज होगा।

2. वारिसों का नाम दर्ज होगा

अगर दादा या परदादा के नाम पर जमीन है और उनका निधन हो गया है, तो उस जमीन पर उनके सभी वारिसों का नाम दर्ज होगा, ताकि जमीन के मालिकाना हक में पारदर्शिता बनी रहे।

मुश्किल समय से निकलने पर मिलेगी बड़ी सफलता, सिर्फ आचार्य चाणक्य के बताए गए होने चाहिए ये 5 गुण

3. बंटवारा न होने पर संयुक्त नाम

अगर दादा-परदादा की जमीन का बंटवारा नहीं हुआ है, तो जमीन के दस्तावेज में सभी वारिसों का नाम संयुक्त रूप से दर्ज होगा, ताकि कोई कानूनी दिक्कत न हो।

4. वंशावली फॉर्म भरकर सर्वे

भूमि सर्वे के लिए लोगों को वंशावली फॉर्म खुद भरकर सर्वे कैंप में जमा करना होगा या ऑनलाइन वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। यह प्रक्रिया भूमि के बारे में सही जानकारी जुटाने में मददगार होगी।

5. ट्रैकर ऐप से मदद

सर्वे करवाने में किसी तरह की परेशानी हो तो ट्रैकर ऐप में मौजूद कर्मचारी और कानूनगो के नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान किया जा सकता है। इन नियमों से बिहार में भूमि संबंधी मामलों में पारदर्शिता और सुव्यवस्था सुनिश्चित हो रही है।

क्या RRB NTPC भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग रहेगी? यहां जानें पूरा डिटेल्स

Tags:

Bihar NewsindianewsNitish governmenttrending News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT