संबंधित खबरें
कैसे ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई करने वाले शख्स ने संभाली दुनिया के सबसे बड़े डेमोक्रेसी की बागडोर , पूरी दुनिया में होती है Manmohan Singh के उदार नीतियों की सराहना
श्री मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर सुनते ही एम्स पहुंची Priyanka Gandhi, सामने आया सबसे पहला वीडियो
कैसे एक बजट से मनमोहन सिंह ने बचा लिया था देश! इस तरह Manmohan Singh की हुई थी राजनीति में एंट्री
कांग्रेस ने फिर किया वही पुराना वाला कांड? जब BJP ने दिखाई औकात तो अपना सिर पकड़कर नोचने लगे राहुल गांधी!
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बिगड़ी तबीयत, AIIMS में कराया गया भर्ती
कांग्रेस को किसने दिया नया जीवन? CWC की मीटिंग में हुआ चौंकाने वाला फैसला, इन 2 प्रस्तावों को किया गया पास
India News (इंडिया न्यूज़), Nitish Kumar: बीते दिन बेंगलोरु में हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बैठक से प्रेस कॉन्फेंस से पहले चले जाने के बाद मीडिया में चर्चाएं गर्मा गई कि नीतीश कुमार गठबंधन में किसी बात को लेकर नाराज हैं। उनके जल्दी निकलने पर बिहार प्रदेश बीजेपी भी तंज कस रही है। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार का सपना पूरा नहीं हुआ तो भाग गए, PM उम्मीदवार बनना चाहते थे।
वहीं सीएम नीतिश कुमार ने बताया कि हम किसी बात से नाराज नहीं। उन्होंने INDIA गठबंधन की बैठक पर पॉजिटिव रिस्पांस देते हुए कहा,”भाजपा का उस बैठक से क्या लेना-देना…बैठक में सब बात हुई है, सबके सुझाव आए, उसके बाद ही कुछ घोषित किया गया। उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली थी तब हमने कहा कि हमें अब जाने दीजिए…जब सही समय आएगा तब इसकी भी संभावना है कि कुछ और लोग भी शामिल होंगे।
#WATCH हम किसी बात से नाराज नहीं हैं, भाजपा का उस बैठक से क्या लेना-देना…बैठक में सब बात हुई है, सबके सुझाव आए, उसके बाद ही कुछ घोषित किया गया। उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली थी तब हमने कहा कि हमें अब जाने दीजिए…जब सही समय आएगा तब इसकी भी संभावना है कि कुछ और लोग भी… pic.twitter.com/gzBgUjD166
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2023
दरअसल 23 जून को पटना में हुई विपक्ष की पहली बैठक में लगभग 15 दल शामिल हुए थे। इस बैठक में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल भी थे। खबरों की माने तो बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कांग्रेस से केंद्र के अध्यदेश पर स्पष्ट समर्थन मांग रखी थी। जिसके बाद कांग्रेस के द्वारा स्पष्ट जवाब ना मिलने पर केजरीवाल प्रेस कॉन्फेंस से पहले बैठक से चले गए थे। वहीं, इसी तरह बेंगलोर में बैठक से अचानक नीतिश कुमार के चले जाने पर मीडिया में इसी तरह की स्थिति पैदा होने की चर्चाएं आने लगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.