Hindi News / Indianews / Not Be Decided Yet In Maharashtra Who Will Become Cm But The Date Of Oath Ceremony Has Been Made Clear

इस दिन Maharashtra CM का नाम घोषित करेगी BJP? आ गई ताजपोशी की तारीख, सुनकर फडणवीस को आ जाएगा पसीना

Maharashtra Oath Ceremony: बेशक महाराष्ट्र में अभी यह तय न हो पाया हो कि अगला CM कौन बनेगा लेकिन शपथ ग्रहण की तारिख को स्पष्ट कर दिया गया है।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra Oath Ceremony: बेशक महाराष्ट्र में अभी यह तय न हो पाया हो कि अगला CM कौन बनेगा लेकिन शपथ ग्रहण की तारिख को स्पष्ट कर दिया गया है। महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर अब 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण किया जाएगा। साथ ही यह बह स्पष्ट हुआ है कि शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के बजाय आज़ाद मैदान में आयोजित किया जाएगा, क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच चल रहे हैं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति की संभावना भी है, लेकिन वे 3 और 4 दिसंबर को उपलब्ध नहीं होंगे, इसलिए शपथ ग्रहण 5 दिसंबर को होगा। शपथ ग्रहण से पहले महायुति के नेताओं की बैठक भी होगी।

संजय राउत ने शिंदे और पवार पर क्या कहा?

कल शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने एकनाथ शिंदे और अजित पवार पर तंज कसते हुए कहा कि महाराष्ट्र से जुड़ी सभी बातें अब दिल्ली में तय होंगी। उन्होंने कहा, “एकनाथ शिंदे और अजित पवार को बार-बार दिल्ली आना पड़ेगा और पीएम मोदी और अमित शाह की बात सुननी पड़ेगी। अजित पवार हमेशा डिप्टी सीएम रहे हैं और रहेंगे। उनके चेहरे की चमक जो लोकसभा चुनाव के बाद गायब हो गई थी, अब ईवीएम के कारण वापस आई है। एक ‘तीन मूर्ति’ वाला मंदिर बनना चाहिए, जिसमें एक ओर ईवीएम हो और दूसरी ओर पीएम मोदी और अमित शाह।”

Weather report: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी ने दिखाए तेवर, जानिए यूपी, उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत का वेदर अपडेट

महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण की तारिख तय

‘जिस किसी को भी…’, Raj Kundra ने पोर्नोग्राफी मामले पर किया पोस्ट, पत्नी Shilpa Shetty का नाम घसीटने को लेकर कह दी ऐसी बात

प्रियंका चतुर्वेदी का राज्यपाल पर बयान

इसके अलावा शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने महायुति की सरकार गठन की प्रक्रिया पर सवाल उठाया और कहा, “महायुति को जिस तरह का बहुमत मिला है, वह लोगों के जनादेश का अनादर है। अगर यह महाविकास अघाड़ी सरकार होती, तो राज्यपाल ने पहले ही हस्तक्षेप कर राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया होता।”

अजमेर दरगाह के बाद अब नमाज पढ़ने की इस जगह पर बवाल, कुतुबुद्दीन ने क्या तोड़कर बनवाया था ‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा’?

रवींद्र चव्हाण का महायुति की जीत पर बयान

साथ ही कल कांग्रेस सांसद रवींद्र वसंतराव चव्हाण ने महायुति की जीत पर टिप्पणी करते हुए कहा, “महाराष्ट्र में महायुति को स्पष्ट बहुमत मिला है, लेकिन लोगों में जो उत्साह होना चाहिए था, वह गायब है। इसके पीछे ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। हमारी पार्टी इस पर चर्चा करेगी और उचित कार्रवाई करेगी।”

Tags:

"Devendra Fadnavisajit pawarAmit shahBJPEknath Shindeindian newsindianewsJP NaddaMaharashtra Assembly Election Result 2024Maharashtra CM newsMaharashtra Election Result 2024Maharashtra newsoath ceremony date
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue